Windows Command Prompt Trick in Hindi

WINDOWS COMMAND PROMPT TRICK IN HINDI – WINDOWS COMMAND PROMPT TRICK हिंदी में

Hello दोस्तों नमस्कार ! मै आज आपलोगों के काफी महत्वपूर्ण information windows command prompt trick in hindi में लेकर आया हु. जिससे computer को काफी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. अपने life में या फिर offices में.

आज हमलोग जानेगे command prompt के सभी short cut के बारे में जिसका इस्तेमाल के लिए शायद हमलोग थोडा लम्बा process करके अपना काम करते है. तो आइये आगे बढ़ते है और अपने daily life में use होने वाले  windows command prompt trick के बारे में जानकर अपने computer को इस्तेमाल करने में और आसान बनाते है.

Command Prompt जिसको हमलोग MS DOS के नाम से भी जानते है. वैसे इसका इस्तेमाल आजकल बहुत कम होता है या कहे तो ना के बराबर होता है. लेकिन क्या आप जानते है ये बहुत ही काम का है. जिससे हम काफी आसानी से कोई भी प्रोग्राम open कर सकते है, और उसका इस्तेमाल कर सकते है.

windows command prompt trick के बारे में आज कल बहुत ही कम लोग जानते है, इसमें बहुत काफी command होते है. जिसका इस्तेमाल हमलोग generally कर सकते है, और औरों की नजर में अपना इम्प्रैशन जमा सकते है. तो चलिए देखते है इन सारी command के बारे में की ये किस तरह इस्तेमाल करते है.

Related Post:

  1. pendrive को cmd के जरिये कैसे bootable करे ?
  2. अपने हार्ड डिस्क ड्राइव cmd के जरिये कैसे format करे ?
  3. कंप्यूटर में माउस का control कीबोर्ड से कैसे करे ?
  4. कंप्यूटर नेटवर्क का use क्यों किया जाता है ?
  • सबसे पहले जानते है की cmd prompt खुलता कैसे है उसके लिए आप इस step को follow कर सकते है :- click start button+R > write cmd > enter इस तरह हमारे computer का cmd prompt खुल जायेगा. जैसा की picture में दिखाया गया है.

Windows Command Prompt Trick in Hindi

Image of Windows Command Prompt Trick
  • इसके बाद अगर हमें कोई site open करना है तो उसके लिए cmd prompt में start के बाद space देना है(जैसे start  www.technogyan.in) और फिर उसमे site का नाम type करना और फिर enter button click करना है इससे वो site open हो जायेगा.

Windows Command Prompt Trick in Hindi

  • उसी तरह हम कोई application भी open कर सकते है उसके लिए भी same तरीका है पहले start लिखना है फिर space उसके बाद(जैसे start Photoshop) जो application खोलना है उसका नाम या command नाम type करे. इस तरह वो application open हो जायेगा. जैसा की फोटो में दिखाया गया है :

Windows Command Prompt Trick in Hindi

  • यहाँ मै कुछ खास खास window रन command की लिस्ट दे रहा हु जिसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है, इसको हमलोग command prompt में आसानी से इस्तेमाल कर सकते है और उस खास प्रोग्राम को आसानी से open कर सकते है :

WINDOW COMMAND PROMPT के कुछ TIPS निम्न है.

  1. word pad –  write
  2. window media player – wmplayer
  3. window explorer – explorer
  4. volume mixer – sndvol
  5. utility manager – utilman
  6. task manager – taskmgr
  7. system properties – sysdm.cpl
  8. sticky note – stikynot
  9. sound recorder – soundrecorder
  10. snipping tool – snippingtool
  11. screen resolution – cpl
  12. remote desktop connection – mstsc
  13. registry editor – regedit
  14. program and features – appwiz.cpl
  15. problem step recorder- psr
  16. print management – msc
  17. power option – powercfg.cpl
  18. performance option – systempropertiesperformance
  19. paint – mspaint
  20. on-screen keyboard- osk
  21. notepad –notepad
  22. network connection – ncpa.cpl
  23. mouse control – main.cpl
  24. math input panel- mip
  25. magnifier –magnify
  26. internet option –cpl
  27. internet explorer – iexplore
  28. google chrome – chrome
  29. firefox – firefox
  30. font viewer – fontview
  31. event viewer – msc
  32. ease of access center – utilman
  33. disk management – msc
  34. disk defragmenter – dfrgui
  35. disk cleanup – cleanmgr
  36. device manager – devmgmt.msc
  37. date and time – cpl
  38. control panel – control
  39. computer management –msc
  40. character map – charmap
  41. calculator – calc
  42. add hardware wizard – hdwwiz
  43. open picture folder – pictures
  44. document folder – documents
  45. download folder – downloads
  46. shut down windows – shutdown
  47. restart windows – shutdown -r
  48. logoff  – logoff
  49. photoshop – Photoshop
  50. ms word – word.exe
  51. ms excel – excel.exe
  52. ms PowerPoint – mspaint.exe

ये भी पढ़े:

CONCLUSION

आपने सिखा windows command prompt trick in Hindi. जिसमे की मै काफी सारे command लाइन के बारे में बताने की कोशिस किया हु. जिसके हेल्प से आप अपने बहुत से काम काफी आसानी से command के जरिये कर सकते है.

इस तरह हमलोग काफी आसानी से अपने computer को हैंडल कर सकते है इस command शोर्ट कट के जरिए इसके बस हमें कुछ important command याद होने चाहिए और हम चुटकी में अपना काम निपटा सकते है. तो दोस्तों कैसा लगा ये ट्रिक हमें बताये comment कर के. 

Thank You.

 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here