WINDOWS COMMAND PROMPT TRICK IN HINDI – WINDOWS COMMAND PROMPT TRICK हिंदी में
Hello दोस्तों नमस्कार ! मै आज आपलोगों के काफी महत्वपूर्ण information windows command prompt trick in hindi में लेकर आया हु. जिससे computer को काफी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. अपने life में या फिर offices में.
आज हमलोग जानेगे command prompt के सभी short cut के बारे में जिसका इस्तेमाल के लिए शायद हमलोग थोडा लम्बा process करके अपना काम करते है. तो आइये आगे बढ़ते है और अपने daily life में use होने वाले windows command prompt trick के बारे में जानकर अपने computer को इस्तेमाल करने में और आसान बनाते है.
Command Prompt जिसको हमलोग MS DOS के नाम से भी जानते है. वैसे इसका इस्तेमाल आजकल बहुत कम होता है या कहे तो ना के बराबर होता है. लेकिन क्या आप जानते है ये बहुत ही काम का है. जिससे हम काफी आसानी से कोई भी प्रोग्राम open कर सकते है, और उसका इस्तेमाल कर सकते है.
windows command prompt trick के बारे में आज कल बहुत ही कम लोग जानते है, इसमें बहुत काफी command होते है. जिसका इस्तेमाल हमलोग generally कर सकते है, और औरों की नजर में अपना इम्प्रैशन जमा सकते है. तो चलिए देखते है इन सारी command के बारे में की ये किस तरह इस्तेमाल करते है.
Related Post:
- pendrive को cmd के जरिये कैसे bootable करे ?
- अपने हार्ड डिस्क ड्राइव cmd के जरिये कैसे format करे ?
- कंप्यूटर में माउस का control कीबोर्ड से कैसे करे ?
- कंप्यूटर नेटवर्क का use क्यों किया जाता है ?
- सबसे पहले जानते है की cmd prompt खुलता कैसे है उसके लिए आप इस step को follow कर सकते है :- click start button+R > write cmd > enter इस तरह हमारे computer का cmd prompt खुल जायेगा. जैसा की picture में दिखाया गया है.
Image of Windows Command Prompt Trick
- इसके बाद अगर हमें कोई site open करना है तो उसके लिए cmd prompt में start के बाद space देना है(जैसे start www.technogyan.in) और फिर उसमे site का नाम type करना और फिर enter button click करना है इससे वो site open हो जायेगा.
- उसी तरह हम कोई application भी open कर सकते है उसके लिए भी same तरीका है पहले start लिखना है फिर space उसके बाद(जैसे start Photoshop) जो application खोलना है उसका नाम या command नाम type करे. इस तरह वो application open हो जायेगा. जैसा की फोटो में दिखाया गया है :
- यहाँ मै कुछ खास खास window रन command की लिस्ट दे रहा हु जिसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है, इसको हमलोग command prompt में आसानी से इस्तेमाल कर सकते है और उस खास प्रोग्राम को आसानी से open कर सकते है :
WINDOW COMMAND PROMPT के कुछ TIPS निम्न है.
- word pad – write
- window media player – wmplayer
- window explorer – explorer
- volume mixer – sndvol
- utility manager – utilman
- task manager – taskmgr
- system properties – sysdm.cpl
- sticky note – stikynot
- sound recorder – soundrecorder
- snipping tool – snippingtool
- screen resolution – cpl
- remote desktop connection – mstsc
- registry editor – regedit
- program and features – appwiz.cpl
- problem step recorder- psr
- print management – msc
- power option – powercfg.cpl
- performance option – systempropertiesperformance
- paint – mspaint
- on-screen keyboard- osk
- notepad –notepad
- network connection – ncpa.cpl
- mouse control – main.cpl
- math input panel- mip
- magnifier –magnify
- internet option –cpl
- internet explorer – iexplore
- google chrome – chrome
- firefox – firefox
- font viewer – fontview
- event viewer – msc
- ease of access center – utilman
- disk management – msc
- disk defragmenter – dfrgui
- disk cleanup – cleanmgr
- device manager – devmgmt.msc
- date and time – cpl
- control panel – control
- computer management –msc
- character map – charmap
- calculator – calc
- add hardware wizard – hdwwiz
- open picture folder – pictures
- document folder – documents
- download folder – downloads
- shut down windows – shutdown
- restart windows – shutdown -r
- logoff – logoff
- photoshop – Photoshop
- ms word – word.exe
- ms excel – excel.exe
- ms PowerPoint – mspaint.exe
ये भी पढ़े:
- Windows 10 में password को रिसेट कैसे करते है?
- Genuine और Pirated windows में क्या अंतर है?
- लैपटॉप को wifi hotspot की तरह कैसे use करते है?
CONCLUSION
आपने सिखा windows command prompt trick in Hindi. जिसमे की मै काफी सारे command लाइन के बारे में बताने की कोशिस किया हु. जिसके हेल्प से आप अपने बहुत से काम काफी आसानी से command के जरिये कर सकते है.
इस तरह हमलोग काफी आसानी से अपने computer को हैंडल कर सकते है इस command शोर्ट कट के जरिए इसके बस हमें कुछ important command याद होने चाहिए और हम चुटकी में अपना काम निपटा सकते है. तो दोस्तों कैसा लगा ये ट्रिक हमें बताये comment कर के.
Thank You.
Computer Tips and Trick Hindi me – https://www.nowtech.online
YouTube Channel Computer Tips and Tricks Hindi me – https://www.youtube.com/channel/UCrZxtKnwO9R3uGEIM6PnVLQ