how to find jio call details

KOI BHI JIO NUMBER KI CALL DETAILS KAISE NIKALE – JIO CALL DETAILS

हेल्लो दोस्तों नमस्कार। आज के टॉपिक में हमलोग किसी भी jio नंबर के कॉल डिटेल्स कैसे निकालते है उसके बारे में जानेंगे। अगर आपलोग jio सिम का use करते है तो ये आपके लिए काफी useful होने वाला है। हमलोग काफी आसानी के साथ अपने कॉल के डिटेल्स को निकल सकते है। तो call details kaise nikale इसके बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहे। और पूरी डिटेल्स के साथ जाने।

अगर आप अपने मोबाइल में jio सिम का use करते है। तो काफी easy way में हम call details को निकाल सकते है। लेकिन अगर jio सिम आपके फ़ोन में नहीं है। तो ऐसे में भी हम call का details निकाल सकते है। ऐसे में हमे उस सिम का डिटेल्स जानने के लिए एक otp का जरुरत पड़ती है।

जिसके मदद से हम उस सिम का भी call details आसानी से देख पाएंगे।

काफी लोग use करते है jio का सिम। लेकिन उनको ये पता नहीं होता की call का details कैसे निकाला जाता है। तो आज मै इस पोस्ट में उसी के बारे में बताने जा रहा हु। ताकि आपलोग को कोई प्रॉब्लम नहीं हो।

आपको पता होना चाहिए की jio सिम का कॉल history काफी आसानी से निकाल सकते है। और वो भी पिछले 6 month तक का। वो भी बिलकुल फ्री तरीका से।

JIO NUMBER की CALL DETAILS कैसे निकाले

अब मै आपलोग को call details निकालने के step बताने वाला हू. जिसको follow कर के आपलोग आसानी से jio number के call details निकाल पाएंगे.

 JIO NUMBER की OUTGOING CALL DETAILS कैसे निकाले

  • सबसे पहले आपलोग को मोबाइल में my jio app को इनस्टॉल करना होगा। जिनके मोबाइल में पहले से उनके लिए अच्छी बात है। अगर नहीं है तो play store से इनस्टॉल कर ले।
  • एप्लीकेशन इनस्टॉल होने के बाद उसको ओपन करे। उसमे अपना मोबाइल नंबर एंटर करे। और otp के जरिये अकाउंट को activate कर ले। अगर सिम उसी मोबाइल में होगा तो generally अपने आप लॉग इन हो जाता है। अगर लॉग इन ना हो तो मैन्युअली आप otp के जरिये लॉग इन कर सकते है। जो की Jio number की call history निकालने में मदद करेगा।
  • अगर आपके मोबाइल में पहले से ये app है तो उसको update कर ले। how to find jio call details
  • उपर दिए फोटो में लाल घेरे पर क्लिक करे। क्लिक करते ही आपके सामने तिन option ओपन होगा। जिसमे से calls वाले पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही हमारे आउटगोइंग कॉल डिटेल्स दिखने लगेगा। अब अगर आप चाहते है की 3 या 4 महीने का डिटेल निकाले तो उसके लिए आपको एक नया आप्शन मिलता है। जो की निचे फोटो में दिखाया गया है।

    call details kaise nikale
    Image of jio number ki call details kaise nikale
  • अब यहाँ हमें डेट wise कॉल डिटेल्स मिलेंगे। जैसे की अगर आपको 15 दिन का कॉल डिटेल्स निकालना है। तो ऐसे में आपको स्टार्ट और लास्ट वाला डेट enter करना होगा। उसके बाद निचे में हमें तिन आप्शन दिखाई देंगे। view statement, email statement और download statement. JioMeet क्या है ?

ये भी पढ़े:

  1. फ़ोन में सेंसर क्या होता है?
  2. साइबर सिक्यूरिटी क्या है?
  3. whatsapp के डिलीट मेसेज को कैसे पढ़े?
  4. मोबाइल के लिए बेस्ट spy कैमरा?

 

call details kaise nikale

View statement: अगर आप कॉल का सिर्फ डिटेल्स देखना चाहते है तो view statement वाले आप्शन पर क्लिक करे।

Email statement: अगर jio का कॉल डिटेल्स को अपने email पर पाना चाहते है तो उसके लिए email statement पर क्लिक करे।

Download statement: इस आप्शन में आप अपने सारे कॉल डिटेल्स को मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है।

इन तीनो में से जो आप्शन आपको ठीक लगे उस पर select कर के सबमिट बटन पर क्लिक कर दे।
अब आपको submit बटन पर क्लिक करना है।

  • Submit करने के बाद कुछ आप्शन खुलेगा। जिनमे से हमें Usage Charges पर क्लिक करना है। उसके बाद निचे में voice वाले आप्शन पर क्लिक करना है। अगर sms की जानकारी चाहिए तो आप sms वाले आप्शन में जा सकते है। उसके बाद निचे वाले बटन क्लिक हियर पर क्लिक कर jio call details निकाल सकते है।

अब आगे जो भी डिटेल्स दिखेगा उसमे jio call details आपको देखने को मिल जायेगा। इसमें सबकुछ दिख जायेगा। जैसे की किसको कॉल किया गया है और कितने देर बात हुआ है सब।

jio का app हमेशा update होते रहता है। तो शायद आपलोग को कुछ आप्शन में change मिल सकता है। वैसे सब लगभग same ही है।

JIO NUMBER की INCOMING CALL DETAILS कैसे निकाले

अगर jio की incoming call details निकलना चाहते है तो ये मुश्किल है। आपलोग jio की incoming call history नहीं निकाल सकते है। क्योकि jio company ये service बंद कर के रखा है। हमलोग सिर्फ और सिर्फ outgoing call details ही निकाल सकते है। ऐसा कोई सिस्टम नहीं है जिससे हम incoming call details को निकाल सके।

ये भी पढ़े:

CONCLUSION

jio number की call details kaise nikale के बारे में आपलोग को समझ आ गया होगा। की किस तरह से हमलोग किसी भी jio नंबर के आउटगोइंग कॉल के डिटेल्स को निकाल सकते है। और आपने ये भी जाना की हमलोग incoming call डिटेल्स को नहीं निकाल सकते है। 

अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसको ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेयर करे। और अगर कुछ भी गलती हो तो आपलोग हमे जरुर कमेंट कर के बताये। जिससे मै और भी अच्छे तरीके से आपलोग तक पोस्ट ला सकू। आप हमें अपने पोस्ट मेरे इस ब्लॉग के जरिये सभी तक पंहुचा सकते है। जिनलोग के पास पोस्ट करने का कोई प्लेटफार्म नहीं है। हमारे ब्लॉग के जरिये अपने बातों को दुसरे तक पंहुचा सकते है।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here