How to speak with welcome message after starting computer
How to speak with welcome message after starting computer

How to speak with welcome message after starting computer आज के ब्लॉग में हम ये जानेगे. किस तरह से जब हम अपने कंप्यूटर को जब स्टार्ट करते है तो वो आपको वेलकम बोलेगा.

क्या आप नए नए trick सीखना चाहते है. जिससे की आप अपने दोस्तों और अन्य लोगो के बिच रह कर कुछ अलग दिखा सके. उनको अपने tricks से इम्प्रेस कर सके. तो आइये हमलोग यहाँ नए नए trick सिखते है. और लोगो को इम्प्रेस करते है. इसमें हमलोग सीखेंगे की How to speak with welcome message after starting computer.

How to speak with welcome message after starting computer

How to speak with welcome message after starting computer

HOW TO SPEAK WITH WELCOME MESSAGE AFTER STARTING COMPUTER – COMPUTER शुरु करने के बाद कैसे WELCOME MESSAGE बोलेगा

आज मैं आपलोगों को एक अलग तरह की trick के बारे में बताऊंगा. जिसमे हम जानेगे की हमारा computer शुरु करने के बाद कैसे welcome message बोलेगा. जैसे की हमलोग अपना computer on करते है, तो normally वो on हो जाता है. और एक windows का साउंड आता है.

लेकिन इसमें मैं बताऊंगा जिससे computer शुरु होते ही आप जो भी बुलवाना चाहते है. वो computer से बुलवा सकते है.

तो आइये आगे एक example के जरिए How to speak with welcome message after starting computer इसको देखते है. जिसको देख कर आप अपने computer में ये tricks use कर सकते है.

HOW TO PUT A WELCOME MESSAGE ON YOUR COMPUTER

सबसे पहले  Computer में नोटपैड open करेंगे और  निम्नलिखित टेक्स्ट को type करेंगे जैसा की निचे दिया गया है.

Dim speaks, speech

speaks=”Welcome to your PC, Username”

Set speech=CreateObject(“sapi.spvoice”)

speech.Speak speaks

 उपर दिए गए double comma(“Welcome to your PC, Username”) के अंदर हम जो भी type करेंगे हमारा computer बूट होने के बाद वही type किया हुआ sentence बोलेगा.

जरुर पढ़े :

अब ये type करने के बाद notepad को desktop पर save करेंगे जैसे welcome.vbs नाम से. यहाँ ध्यान रखने वाला बात ये है की, हमें notepad file को .vbs extension के साथ save करना होगा. उसके बाद Win+R से run में जायेंगे और उसमे shell:startup type करने के बाद enter करेंगे. जिससे हमें startup का file open हो जायेगा. फिर उसके बाद हमने जो file desktop पर save करके रखा है . उसको वहा से copy करके startup file के अन्दर paste कर देना है.

How to speak with welcome message after starting computer

Image of How to speak with welcome message after starting computer

वैसे startup तक जाने का एक और तरीका है जो थोडा टेढ़ा है, जिसको मैं उपर फोटो में दिखाया हूं. उसमे हमें एक एक करके folder wise करके जाना होगा, जैसा की मैं निचे दे रहा हु. इस process से आपलोग window xp, window 7, 8, या 10 सभी में ये trick कर सकते है. इसमें एक बात का ध्यान देना है की अगर कोई folder hide है तो उसको unhide करना होगा. नहीं तो problem हो सकता है. क्योकि जबतक folder दिखेगा नहीं तबतक हम अगला folder तक नहीं जा पाएंगे.

Navigate to

C:\Documents and Settings\All Users\Start Menu\Programs\Startup (in Windows XP)

and to

C:\Users\{User-Name}\AppData\Roaming\Microsoft\Windows\Start Menu\Programs\Startup (in Windows 10, Windows 8 and  Windows 7)

जब सारा सेटिंग कर लेंगे तब हम अपने computer को restart करेंगे, और जैसे ही हमारा computer start होगा. उसके कुछ समय बाद वो welcome message के साथ बोलेगा जो की आपने सेट किया होगा.

CONCLUSION

आज हमने सिखा की How to speak with welcome message after starting computer. किस तरह से हमारे कंप्यूटर जब स्टार्ट होता है तो आपको वेलकम करता है.

दोस्तों आज का हमारा ब्लॉग आपको कैसा लगा हमें जरुर बताये. और आप अपना comment हमें जरुर करे. जिससे मुझे पता चल सके की आपको क्या अच्छा लगता और क्या बुरा. आप अपने thought और सुझाव मुझे share करिए. अगर आपको लगता है की आपके पास कोई अच्छा content है जो मुझे अपने ब्लॉग पर publish करना चाहिए तो वो भी मुझे भेज सकते है.

कृप्या हमारे इस ब्लॉग को या content को  अपने दोस्तों तक जरुर share करे. जिससे हमारा ब्लॉग उनतक पहुंचे और उनको भी अपने दिनचर्या में आसानी हो.

Thank You.

 

 

 

 

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here