Top 8 Useful android apps 2020

Top 8 Useful android apps 2024 in Hindi. हेल्लो दोस्तों आपसभी को नमस्कार. आज मै आपलोग के लिए फिर से एक नए टॉपिक लेकर आया हु. जिसमे आज मैं मोबाइल के कुछ tips के बारे में बताने वाला हूँ. जिसका use कर के आपको काफी आसानी होगा.

आप सभी लोग smartphone use करते होंगे. तो आपको ये भी पता होगा की इसको और आसानी से use करने में हमारी हेल्प तरह तरह के apps करते है. जिसका use कर के हमलोग बहुत सारे वर्क काफी easily कर पाते है.

TOP 8 USEFUL ANDROID APPS 2024 IN HINDI

Top 8 Useful android apps 2020

Image of Top 8 Useful android apps 2024

इसमें बहुत से लोगो को ये नहीं पता होता है ये इतने सारे एप use कैसे किया जाता है. जैसे की अगर हमें एक photo editing एप की जरुरत होती है तो, हमलोग play store में जाकर search करते है. लेकिन search करने पर बहुत सारे एप हमें दिखने लगते है जिसमे हमें काफी confusion होती है.

इसमें हमलोग क्या करते है की कोई भी बिना जाने एप को डाउनलोड कर लेते है और अगर वो सही वर्क नहीं करता तो फिर से हमें दुसरे के लिए try करनी पड़ जाती है. ऐसे में हमारा टाइम और डाटा दोनों बर्बाद होता है.

तो आपके इसी प्रॉब्लम का मैं solution लेकर आया हु. जिसके हेल्प से आपलोग कुछ अच्छे एप के बारे में जान पाएंगे और अपना टाइम और डाटा बचा पाएंगे. इस पोस्ट में मै आपके लिए 1,2 नहीं पुरे 10 apps के बारे में बताने वाला हु.

Top 8 Useful android apps 2024 के लिस्ट निचे दिया गया है.

वैसे तो हमारे मोबाइल में पहले से अलार्म होते है. लेकिन इस एप का अपना कुछ अलग ही खासियत होता है. इसको आपको जरुर try करनी चाहिए. इसमें अलार्म के अलावे और भी बहुत सारे feature होते है. जैसे की ये आपको जगाने के अलावा आपके नींद में आवाज को भी रिकॉर्ड कर लेता है.

अगर आप नींद में कुछ बोलते है तो उसको भी ये एप रिकॉर्ड कर लेता है. इसके लिए एप में टाइम सेट करना होता है जैसे 10-15 min. ये एप हमें टाइम टाइम पर voice remind भी मिलता है.

  • BUX

अब ये एप काफी अलग तरह की एप है. इसमें अलग टाइप का ही feature आपको देखने को मिलेगा. अगर आपको लगता है की स्टॉक मार्केटिंग में ट्रेडिंग डेंजर है तो आप इस एप के लिए जा सकते है. क्योकि Bux का एक feature ये है की ये सभी चीजो को गेम के रूप में बदल देता है.

और आप एक गेम के तरह खेल कर के आप स्टॉक मार्केटिंग के बारे में काफी आसानी से सिख सकते है. और आपका काम काफी आसान हो जाता है.

ये एक अलग तरह का file manager एप है जिसमे हमें file collection को तैयार करने में हेल्प मिलता है.जिसमे की वेब पेजेज, फोटोज,फाइल्स या नोट्स हो सकते है. इसमें हम जरुरत के हिसाब से सेटिंग कर सकते है और specific files या themes का collection बना सकते है.

कुछ लोगो का मानना है की digital समय आ जाने से हमारे प्रिंट मीडिया का use अब लोग नहीं करते है. लेकिन ये एक ऐसा एप है जिसकी हेल्प से आप इस digital समय में भी प्रिंट मीडिया का मजा ले सकते है. इस एप में दुनिया के maximum मैगज़ीन नया या पुराने को access करने की सुविधा मिलती है.

आप पढ़ रहे है Top 8 Useful android apps 2024 in Hindi.

  • Swipe master

ये देखने में काफी अच्छा लगता है और ये हमारे मोबाइल में एक अलग ही लुक देता है. इसकी हेल्प से कोई भी रीसेंट ओपन एप या न्यू useful android app use कर सकते है. ये सब के लिए हमें बार बार मेनू में जाने की जरुरत नहीं पड़ती है. इसमें एक स्वाइप में ही हमें टूल्स मिल जाता है जिसके हेल्प से हम बहुत सारे feature को use कर पाते है.

वैसे तो ये feature आजकल बहुत सारे मोबाइल में आते है. लेकिन अगर आपके पास पुराना मोबाइल है या ऐसा मोबाइल है जिसमे ये feature नहीं है उनके लिए ये एप काफी काम आने वाला है. इस एप को use कर के आप multitasking कर पाएंगे.

जैसे अगर आप video देख रहे है और अचानक से दूसरा एप का काम करना पड़ता है तो normal हमलोग को एक एप को बंद करना पड़ता है. लेकिन इसके use से आप दोनों एप एक साथ use कर पाएंगे.

ये एप आपके लिए बहुत खास होने वाला है. क्योकि इस एप में हमें रिमाइंडर का feature मिलने वाला है. जी हा ये एक रिमाइंडर के रूप में वर्क करता है. इसमें हम reminder सेट कर सकते है जो की टाइम आने पर हमें remind कराता है.

अगर आप फोटो editing से रिलेटेड थोडा बहुत भी वर्क करते है तो ये एप आपके लिए बहुत खास होने वाला है. क्योकि इसमें हम काफी आसानी से अपने फोटो को प्रीमियम लुक दे सकते है. और अपने फोटो को एडिट कर के उसको अच्छा बना सकते है.इसके अन्दर बहुत सारे feature है.

इस तरह से आप ये सब एप को use कर के अपने काम को और भी आसान बना सकते है.

Related Post:

CONCLUSION

आज के इस ब्लॉग Top 8 Useful android apps 2024 in Hindi में आपने जाना की ये सारे apps के क्या क्या फायदा है. और ये किस तरह से आपके टाइम को बचाने में हेल्प करेगा. आपको अगर ऐसे और जानकारी चाहिए तो हमारे साथ बने रहिये और नए नए जानकारी से अपडेट रहे.

अगर आपलोग को कोई जानकारी और चाहिए तो हमें mail करे या कमेंट करे. और हमारे ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे जिससे ये useful इनफार्मेशन और भी लोग तक पहुच सके.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here