ANDROID SECRET CODES LISTS

ANDROID USERS के लिए 65+ SECRET CODES LIST

हेल्लो दोस्तों कैसे है आपलोग नमस्कार. आज का टॉपिक मोबाइल user के लिए काफी हेल्पफुल होने वाला है. जिसमे हम काफी कुछ सिखने वाले है. जिसके जरिये आपलोग काफी हद तक अपने मोबाइल को troubleshoot भी कर सकते है. आज हमलोग सिखने वाले है Android secret code के लिस्ट के बारे में.

जिसमे मै ज्यादा से ज्यादा Android secret code के बारे में बताने वाला हु. जिसके हेल्प से हम मोबाइल के बारे में सिर्फ secret code use कर के उसके बारे में पता लगा सकते है. आज के डेट में लगभग सभी लोग smartphone use कर रहे है. तो उनके लिए काफी फायदा पहुचने वाले है.

 

क्योकि कभी कभी हमलोग इस code से ऐसे भी काम कर लेते है जो पॉसिबल नहीं होते. तो हमारे साथ बने रहे है और इस तरह के tips और tricks सीखते रहे. इसमें मै ज्यादा से ज्यादा advance code के बारे में बताने वाला हु. जो एडवांस use में काफी हेल्प पहुचाने वाला है.

तो अगर आप एंड्राइड user  है तो आप यहाँ से काफी कुछ सिखने को मिलने वाला है. normal जो लोग मोबाइल use करने वाले है उनको ये code के बारे में पता नहीं होता. लेकिन जो developer है या टेक्निकल person है उनको पता रहता है. की किस तरह से इसका use करना है.आप पढ़ रहे android secret code के बारे में.

ये भी पढ़े:

कुछ code ऐसे भी होते है जो लगभग सभी मोबाइल में काम करते है. और कुछ code सिर्फ specific मोबाइल में ही वर्क करते है. ये code numbers और symbol में होते है. जो अलग अलग काम में use लाया जाता है. तो यहाँ आपको ये भी जानना काफी जरुरी है की किस code का क्या काम होता है. नहीं तो अगर गलती से कोई गलत code use करते है तो आपके मोबाइल के सारे डाटा lose या फैक्ट्री रिसेट हो सकते है. जिससे आपके डाटा डिलीट हो जायेंगे.

ANDROID SECRET CODES LISTS

Image of android secret code

जब भी हमारे मोबाइल में कुछ प्रॉब्लम आते और इसको service center ले जाते है. तो ऐसे में service इंजिनियर भी इसी code से काफी हद तक पता लगा लेते है. की आपके मोबाइल कौन सी function काम कर रही है और कौन सी नहीं कर रही है. तो ये Android secret code आपके काफी काम आने वाले है. कंप्यूटर में use होने वाले बेस्ट PC software के बारे में जानिए?

मै आपको जितना भी code बताने वाला हु उसमे से maximum code लगभग सही मोबाइल में काम करते ही है. आप लोग इसको try करके देख सकते है.

ANDROID USERS के लिए SECRET कोड्स

तो चलिए अब आगे Android secret code के अलग अलग लिस्ट के बारे में जानते है.

SrNoFunctionsMobile Codes
1फैक्ट्री रिस्टोर सेटिंग*#*#7780#*#*
2एप्लीकेशन और डाटा क्लियर करना*#*#7780#*#*
3गूगल का सेटिंग रिमूव करना*#*#7780#*#*
4सिस्टम, एप्लीकेशन डाटा और सेटिंग को remove करना*#*#7780#*#*
5OTA update menu*#8736364#
6डाटा uses के status*#3282*727336*#
7डाटा create*#273283*255*3282*#
8बैटरी की जानकारी*#*#4636#*#*
9फ़ोन use करने का डिटेल्स*#*#4636#*#*
10फ़ोन की बेसिक इनफार्मेशन*#*#4636#*#*
11हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की जानकारी*#12580*369*
12Ciphering की जानकारी*#32489#
13बैटरी स्टेटस*#0228#
14डिस्प्ले प्रोडक्ट कोड*2767*4387264636*
15Google Talk service की monitoring*#*#8255#*#*
16सारे मीडिया फाइल्स का backup लेने के लिए*#*#273283*255*663282*#*#*
17फोटो, वीडियोस को ओपन करने के लिए*#*#273283*255*663282*#*#*
18power बटन enable करने*#*#7594#*#*
19साइलेंट, एयरोप्लेन और power off mode के लिए*#*#7594#*#*
20कैमरा फर्मवेयर को update करने के लिए*#*#34971539#*#*
21कैमरा की जानकारी*#*#34971539#*#*
22फर्मवेयर को reinstall करने के लिए*2767*3855#
23इंटरनल स्टोरेज से सभी file और सेटिंग remove करने के लिए*2767*3855#
24फैक्ट्री फॉरमेट के लिए*2767*3855#
25अलग अलग टेस्ट को change करने और रन करने के लिए*#*#197328640#*#*
26service mode की सेटिंग on करने के लिए*#*#197328640#*#*
27service एक्टिविटी mode को on करने के लिए*#*#197328640#*#*
28Galaxy S3 सर्विस menu के लिए*#0*#

FACTORY TEST करने के लिए एंड्राइड सीक्रेट कोड्स 

1मोबाइल LCD टेस्ट करना*#*#0*#*#*
2Loop-back टेस्ट के लिए*#*#0283#*#*
3ऑडियो टेस्ट*#*#0673#*#*
4ऑडियो टेस्ट*#*#0289#*#*
5vibration और back light टेस्ट*#*#0842#*#*
6टच स्क्रीन वर्शन टेस्ट करने के लिए*#*#2663#*#*
7टच स्क्रीन टेस्ट*#*#2664#*#*
8Proximity सेंसर को टेस्ट करने के लिए*#*#0588#*#*
9RAM का वर्शन*#*#3264#*#*
10RTC टेस्ट*#0782#
11लाइट सेंसर*#0589#
12quick टेस्ट menu के लिए*#7353#

FIRMWARE VERSION के इनफार्मेशन देखने के लिए सीक्रेट कोड्स

1FTA सॉफ्टवेयर वर्शन*#*#1111#*#*
2FTA हार्डवेयर वर्शन*#*#2222#*#*
3पीडीए और फ़ोन फर्मवेयर इनफार्मेशन*#*#1234#*#*
4RF band selection*#2263#
5सिस्टम dump mode*#9900#
6डायग्नोस्टिक कॉन्फ़िगरेशन*#9090#
7USB लॉगिंग कण्ट्रोल*#872564#
8RIL dump menu*#745#
9Debug dump menu*#746#
10GFC mode के लिए*#3214789#
11USB 12C मोड*#7284#
12फर्मवेयर इनफार्मेशन PDA, फ़ोन, हार्डवेयर और RFCallDate*#*#4986*2650468#*#*
13PDA, फ़ोन Build Time Changelist no.*#*#44336#*#*
14NAND Flash serial नंबर के लिए*#03#

कॉमन मोबाइल सीक्रेट कोड्स

1फ़ोन लॉक स्टेटस देखने के लिए*#7465625#
2IMEI number*#06#
3Enable Voice Dialing*#*#8351#*#*
4Disable Voice Dialing*#*#8350#*#*
5फील्ड टेस्ट*#*#7262626#*#*
6HSDPA and HSUPA control#301279#
7इमरजेंसी डायलस्क्रीन PUK कोड अनलॉक के लिए**05***#

BLUETOOTH, WLAN और GPS के एंड्राइड सीक्रेट कोड्स

1ब्लूटूथ device address देखने के लिए*#*#232337#*#
2ब्लूटूथ टेस्ट करने के किये*#*#232331#*#*
3अलग अलग जीपीएस टेस्ट करने के लिए*#*#1575#*#*
4WIFI MAC एड्रेस देखने के लिए*#*#232338#*#*
5quick GPS टेस्ट*#*#1472365#*#*
6WLAN टेस्ट करने के लिए*#*#528#*#*
7WLAN टेस्ट करने के लिए*#*#232339#*#*
8WLAN टेस्ट करने के लिए*#*#526#*#*

 

तो दोस्तों ये है वो सारे android secret code जिसको हम अपने मोबाइल में use करते है. हा एक बात बोलूँगा यहाँ दिए secret कोड्स में हो सके कुछ code काम न करे. तो ऐसे code को आप use न करे जिसके enter करने पर कोई रिप्लाई न आये.

आपलोग इन सब code को थोडा सोच समझ कर ही use करे. क्योकि अगर गलती से भी गलत code टाइप कर दिए तो हो सकता है कुछ file डिलीट हो जाये. या और भी कुछ प्रॉब्लम आ जाये तो इसके लिए थोडा carefully use करे. ये पूरा आप पर depend करता है की आप इसका use किस तरह से करते है.

इस code के use कर के आप काफी कुछ अपने एंड्राइड मोबाइल के बारे में जान सकते है. जो normal हमलोग नहीं जानते है. और इस code से बहुत चीज हमलोग काफी कम टाइम में कर लेते है. जैसे की फैक्ट्री रिसेट करना है. तो ऐसे में हमलोग सेटिंग में जाकर फिर उस सेटिंग को search करते है की फैक्ट्री रिसेट कहा से होते है. तब जाकर रिसेट कर पाते है.

लेकिन इस code के हेल्प से आप सिर्फ कुछ code टाइप करते है. और आपका काम आसानी से हो जाता है.

यह भी पढ़े 

CONCLUSION

आज आपने सिखा की android secret code क्या होते है ? और इसका use हम किस प्रकार से अपने मोबाइल में करते है. आपने देखा होगा की इस code का use कर के आप काफी सारे function के बारे में जान सकते है. वो भी बस कुछ code को टाइप कर के.

अगर ये टॉपिक आपको अच्छा लगा हो तो इसको जरुर शेयर करे. जिससे आपके साथ साथ और भी लोगो तक जानकारी पहुँच सके और अपने नॉलेज को बढ़ा सके. आप अपने सुझाव मुझे कमेंट कर सकते है. आप मुझे mail भी कर सकते है. 

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here