refurbished kya hota hai

WHAT IS REFURBISHED | REFURBISHED MEANING IN HINDI

Refurbished kya hota hai आज के इस टॉपिक में इसी के बारे में जानने वाले है। आजकल एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदने के लिए हजारों रुपए देने पड़ते है, कई सारे लोग किसी बड़ी सेल का इंतजार करने के इच्छुक नहीं होते जिसकी वजह से उनको ज्यादा पैसे देने पड़ जाते है।

इसीलिए कई सारे लोग रेफ़र्बिशेड फ़ोन खरीदने को अहमियत देते है, जिससे पैसे की अच्छी बचत हो जाती है और मनचाहा फोन भी मिल जाता है।

आज मैं आपको अपने लेख के माध्यम से यही बताऊंगा की रेफ़र्बिशेड क्या होता है, रेफ़र्बिशेड फ़ोन क्या होता है, क्या ये खरीदना सही है और रेफ़र्बिशेड से जुड़े कई सारी बातों को आपके साथ सांझा करूंगा।

REFURBISHED MEANING IN HINDI

Refurbished Phone मुख्य रूप से ऐसे होते है जो की नए जैसे होते है किंतु उसको किसी कमी के कारण कंपनी को वापस कर दिया जाता है फिर ये फोन रिपेयर करके दुबारा से सेल किया जाता है। ऐसे फोन को refurbished phone कहते है।

WHAT IS REFURBISHED PHONE IN HINDI

यह जरूरी नहीं है की सभी refurbished phone में कोई ना कोई फॉल्ट हो। कभी कभी कस्टमर, रिसेलर या डीलर द्वारा यह फोन 30 दिनो के भीतर वापस कर दिया जाता है जिसको हम refurbished phone कहते है।

किसी refurbished phone को सेल करने से पहले कंपनी फोन की अच्छे से जांच करती है ताकि यह पता चल सके कि फोन में और किसी प्रकार की खराबी तो नही है जब वह phone की अच्छे से जांच कर लेता है तब ही refurbished phone को सेल किया जाता है।

Company phone के हर एक पार्ट को अच्छे से चेक करती है जिसमे फोन की बैटरी, डिस्प्ले, कैमरा और चार्जर भी शामिल है जो की एक अच्छी बात है, कंपनी फोन की कॉमक्टिविटी और डिस्प्ले की अच्छे से जांच करती है।

डाटा प्रोटेक्शन एक्ट के तहत कंपनी डाटा के चोरी होने और डाटा को डिलीट करके ही फोन को सेल करती है।

Phone के refurbished होने का कारण ?

किसी नए फोन के refurbished होने के कई सारे कारण हो सकते है जो की निम्नलिखित है –

1: सभी मोबाइल शॉप में कई सारे फोन दिखाने के लिए रखे जाते है और जब स्टोर को इसकी जरूरत नहीं होती है तब यह फोन फैक्ट्री में भेज दिए जाते है उसके बाद फैक्ट्री फोन को refurbished करके सेल कर देती है।

ये भी पढ़े:

2: कभी कभी किसी कस्टमर द्वारा फोन को खरीदा जाता है और फिर जब कस्टमर उस फोन से संतुष्ट नहीं होता है तब यह फोन वह 30 दिनो के भीतर लौटा देता है जिसके बाद कंपनी इसको एक नए फोन के रूप में सेल नहीं कर सकती है यही वजह है कि ऐसे मामले में कंपनी इसको refurbished करके सेल कर देती है।

3: जब कोई नए फोन को खरीदता है और इसको फोन पसंद नही आता है, कस्टमर के फोन पसन्द न करने के कई कारण हो सकते है जैसे की बैटरी खराबी, डिस्प्ले प्रोब्लम, साउंड issue आदि इन सभी कारणों की वजह से फोन को बदल कर कस्टमर को नया दिया जाता है किंतु यह फॉल्ट फोन को refurbished करने के लिए कंपनी में भेज दिया जाता है।

4: किसी phone के refurbished phone के होने का एक कारण यह भी हो सकता है कि कस्टमर अपने फोन से ऊब चुका है और वह नया फोन लेना चाहता है तब वह कंपनी को पुराना फोन देकर और कुछ पैसे देकर उससे अच्छा फोन खरीद लेता है जिससे पुराने फोन के कंपनी refurbished करके दुबारा सेल कर देती है।

USED और REFURBISHED PHONE में अंतर 

Used phone – एक यूज्ड फोन को उसी तरह से बेचा जाता है जिस condition में वह है जिसके price कम होते है, इसमें किसी प्रकार की कोई गारंटी नहीं होती न ही किसी डाटा प्रोटेक्शन का use किया जाता है।

Refurbished phone – एक refurbished phone used phone से अलग होता है क्योंकि कंपनी इसको अच्छे से जांचती है और इसकी कमियों को दूर करके इसको नए की तरह बनाती है और एक refurbished phone बिलकुल नए फोन की तरह होता है। और इसके साथ वारेंटी भी दी जाती है।

REFURBISHED PHONE के ADVANTAGE और DISADVANTAGE

1: यह phone उनके लिए अच्छा है जिनको नवीनतम फोन की जरूरत नही है और वह किसी भी फोन का इस्तेमाल कर सकते है।

2: refurbished phone के साथ आपको गारंटी भी देखने को मिलती है जो की आमतौर पर 6 महीने से 1 साल तक की होती है।

3: एक refurbished phone के साथ आपको चार्जर भी मिलेगा।

4: एक refurbished phone में यह जरूरी नहीं है कि आपको फोन के साथ मिले अन्य tool भी दिए जायेंगे।

5: आपको फोन original packing के साथ नही मिलेगा, आपको एक सादे बॉक्स में यह फोन दिया जायेगा।

Refurbished phone कहा से खरीदे ?

आज के समय में कई सारी कंपनी ऐसी है जो की refurbished phone को बेचती है। Amazon और ebay जैसी बड़ी कंपनी है जिसमे आपको एक अच्छा refurbished phone देखने को मिल जायेगा।

क्या refurbished phone गारंटी के साथ आते है ?

रेफ़र्बिशेड फ़ोन की गारंटी इस बात पर निर्भर करती है कि आप फोन कहा से खरीद रहे है अगर आप एक अच्छी और बड़ी कंपनी से यह फोन खरीदते है तो आपको सामान्यता 6 महीने से 1 साल तक की गारंटी मिल जाती है।

Amazon और eBay company ज्यादातर गारंटी देते है आप यहां से भी एक अच्छा रेफ़र्बिशेड फ़ोन खरीद सकते है।

क्या refurbished phone असली होते है ?

यह फोन ऐसे होते है जो की अपने साथ एक कलंक लेकर आते है। एक refurbished phone में कोई न कोई गड़बड़ भी होती है। आपने open box phone के बारे में सुना होगा ये फोन भी एक रेफ़र्बिशेड फ़ोन होते है।

ये भी पढ़े:

एक रेफ़र्बिशेड के कई सारे कारण होते है जो की मेने आपको ऊपर बताया है। आप ऐसा कह सकते है की जब कस्टमर को फोन पसंद नही आता है तब customer कंपनी को फोन वापस कर देता है। और फिर कंपनी फोन की मरम्मत करके इसको फिर से बेच देता है।

अब आप खुद से समझ सकते है यह फोन कितने असली होते है और कितने नही।

Refurbished phone की ग्रेडिंग क्या होती है ?

सभी रेफ़र्बिशेड फ़ोन को एक ग्रेड दिया जाता है। जो की यह दर्शाता है की फोन कितनी अच्छी कंडीशन में है। इसीलिए खरीदने से पहले इसको जरूर जांचना चाहिएं।

ये ग्रेड 4 प्रकार के होते है जो की निम्नलिखित है –

A – इस ग्रेड के फोन बहुत अच्छे होते है इनकी क्वालिटी भी बहुत अच्छी होती है हम ऐसा कह सकते है की इस ग्रेड के फोन एक दम नए फोन की तरह ही होते है।

B – यह ग्रेड ए से थोड़ा नीचे होता है इस फोन में आपको हल्की फुल्की खरोच भी देखने को मिल सकती है इससे ज्यादा इस फोन में और कोई कमी नही होती है।

C – इस फोन के देखकर आपको अंदाजा लग जाता है की ये फोन पुराना है और इसका इस्तेमाल किया गया है इसमें जो भी कमी होगी आपको वह साफ साफ देखने को मिल जायेगी।

D – इस ग्रेड के फोन बहुत कम बेचे जाते है क्योंकि इस ग्रेड के फोन बहुत पुराने होते है जिसमे आपको कई सारी कमियां देखनी को मिल जाती है।

FAQ

Qus – क्या refurbished phone खरीदना सही है ?
Ans- इसके कई सारे कारण हो सकते है अगर आपको नए और पुराने फोन में किसी प्रकार की आपत्ति नहीं है आपको सिर्फ एक अच्छा फोन चाहिए जिसकी branding अच्छी हो लेकिन price बहुत कम ऐसे में यह फोन आपके लिए सही रहेगा।

Qus- क्या refurbished phone नए से बेहतर होते है ?
Ans – एक रेफ़र्बिशेड फ़ोन  नए से बेहतर कभी नही हो सकता है क्युकी एक नया फोन नए की तरीके ही होता है वहीं पर रेफ़र्बिशेड फ़ोन में कोई ना कोई कमी आपको देखने को मिलती है। इसीलिए अगर आप अपना मनचाहा फोन खरीदने में सक्षम है तो आपके लिए एक नया फोन खरीदना ही उत्तम विकल्प होगा।

Qus – क्या refurbished phone इस्तेमाल में बेहतर है ?
Ans – इसका उत्तर देना थोड़ा कठिन होगा क्योंकि यह सही से कोई नहीं बता पता है क्योंकि सभी रेफ़र्बिशेड फ़ोन में कोई ना कोई कमी होती है और सभी फोन में अलग अलग प्रकार की कमी होती है जैसे की बैटरी, डिस्प्ले और चार्जर तो अगर आप उसकी खराबी से जुड़ी चीज का इस्तेमाल करते है तो आपको थोड़ी कठिनाई हो सकती है किंतु एक नए फोन की तुलना में यह एक अच्छे से कार्य नही कर पाता।

CONCLUSION:

आज मेने आपको अपने लेख के माध्यम से यह बताया है कि refurbished kya hota hai ? Refurbished phone kya hota hai ? और refurbished से जुड़ी कई जानकारी मेने आपको अपने लेख के माध्यम से दी है जिससे आपको यह समझ आ गया होगा की एक refurbished phone सही हैं या नहीं।

मैं आशा करता हूं की मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको लाभ देगी। इसको आप शेयर भी करे जिससे और भी लोगो तक ये जानकारी मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here