Why Pen Drive Size or Hard Drive Size Shows Less Size

Hello Friends! TechnoGyan में आपका फिर से एक नए Blog में स्वागत है। दोस्तों आज मैं आपलोगो के लिए एक नया Topic लेकर आया हु जिसमे हमलोग आज जानेगे की Pen drive में या किसी भी Hard disk या Memory card में जितने भी Memory Space होते है वो Actual क्यों नहीं दिखते है। तो चलिए आगे देखते है और समझते है की Why Pen Drive Size or Hard Drive Size Shows Less Size in Hindi.

दोस्तों आपलोग हमेशा ये सोचते होंगे की ऐसा क्यों होता है। इसके पीछे का क्या कारण है आपने बहुत लोगो से पूछा भी होगा। जैसे की Shop Keeper से लेकिन शायद वो सही Answer नहीं दे पाते और बोलते है की ये System अपना खुद का Space रख लेता है जिससे से की हमारे Pen drive में या Hard disk drive में कम Space मिलता है।

तो आज इस Topic में आपको पूरी Proof के साथ ये समझाऊंगा की आखिर ऐसा क्यों होता है।

ये भी पढ़े:

WHY PEN DRIVE SIZE OR HARD DRIVE SIZE SHOWS LESS – PEN DRIVE और HARD DRIVE का SIZE कम क्यों दिखता है ?

PEN DRIVE या HARD DISK बनाने वाली COMPANY द्वारा USE होने वाली CALCULATION TECHNIQUE.

हमलोग Base-10, Decimal no. system में number के बारे में सोचते हैं, क्योंकि हमारे पास 10 standard number होते  हैं। यही वजह है कि इन सारे numbers के हिस्सों को “अंक” कहा जाता है – जैसे हमारे हाथों, पैरों के 10 उंगलियों की तरह। Computer दूसरी तरफ, Base-2, Binary no. system के बारे में सोचता हैं।Manufacturing Company 1 MB = 1000 KB पर काम करते हैं। लेकिन Computer इसे 1 MB = 1024 KB समझता है।

यही सबसे बड़ा कारण है की हमारा Pen drive या किसी भी Memory card का कुछ हिस्सा हमें नहीं मिल पता है या हम access नहीं कर पाते है।तो चलिए इसको हम एक Calculation से समझते है।

नीचे गणना देखें:

Calculation by Computer

Calculation by Companies

1 MB = 1024 KB.

1 MB = 1000 KB.

1 GB = 1024 MB.

1 GB = 1000 MB.

एक Example से समझते है की 16GB में 14.9GB कैसे होता है ?

Company के हिसाब से calculation(1MB=1000KB)

Calculation according to Companies

Calculation according to Computer

16GB*1000 = 16000MB

16000*1000=16000000KB

16000000*1000=16000000000B

16000000000B/1024=15625000KB

15625000KB/1024=15258.7890625MB

15258.7890625MB/1024=14.9011GB

 

अब  Pen drive का मेमोरी set हो चूका है. कंपनियों के हिसाब से अब जैसे ही हमलोग उस Pen drive को कंप्यूटर में या मोबाइल में लगाते है. वैसे ही कंप्यूटर उस Pen drive का calculation Binary में करने लगता है. और उस Pen drive का मेमोरी को 1024 के हिसाब से डिवाइड करने लगता है।

हमारे Pen drive या Hard disk drive का मेमोरी कम show होने लगता है।

Also Read :

CONCLUSION

आपने सिखा की Why Pen Drive Size or Hard Drive Size Shows Less Size. कैसे जब हम कोई भी pendrive या मेमोरी card अपने pc में या मोबाइल में लगाते है तो उसका space कम दिखाई देता है. ये मै काफी आसान से समझाने की कोशिस किया हु.

तो मैं आशा करता हु की आपलोगो का Doubt Clear हो गया होगा की किसी भी मेमोरी का space कम क्यों होता है। अगर ये टॉपिक अच्छा लगा हो तो कृप्या हमें comment box में comment जरुर करे. 

Thank You!!

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here