ANDROID PHONE के 10 बेस्ट उपयोगी एक्सेसरीज – TOP 10 BEST MOBILE ACCESSORIES
हेल्लो दोस्तों नमस्कार। आज हमलोग Top 10 best mobile accessories के बारे में बात करने वाले है। आज के डेट में सबलोग smartphone इस्तेमाल करते है। जिससे हमारे दैनिक जीवन के काम काफी आसान हो गया है। लेकिन क्या आप जानते है इसके साथ आप कुछ best mobile accessories इस्तेमाल कर सकते है।
जिसका use कर के अपने दैनिक जीवन को और भी आसान बनाया जा सकता है। कुछ ऐसे ही Top 10 best mobile accessories के बारे में मै आपलोग को बताने वाला हूँ। जिसका इस्तेमाल कर अपने मोबाइल को और भी smart बना सकते है।
BEST MOBILE ACCESSORIES NAME LIST
- OTG cable
- Power bank
- Arm Band
- Selfie Stick
- Mini Bluetooth speaker
- smartphone Holder
- External Lens
- Headphone Splitter
- Bluetooth Headset
- Bluetooth Keyboard
- External Flash
अब मै आपलोग को एक एक कर Mobile Accessories के लिस्ट को समझाते हूँ
BEST MOBILE ACCESSORIES के बारे में जाने डिटेल्स में
OTG CABLE
अगर हमलोग smartphone use करते है तो OTG केबल जरुर काम आने वाला है। OTG full form होता है On the go जो मोबाइल के काफी खास होता है। क्योकि इसके जरिये हम काफी कुछ अपने मोबाइल के साथ कनेक्ट कर सकते है। जैसे की pendrive, keyboard या माउस। Best USB OTG Cable
POWER BANK
Best mobile accessories में power बैंक का use काफी होता है। smartphone के मतलब ही होता है हर एक काम काफी smartly तरीके से करना। क्योकि आज के डेट में हमलोग काफी कुछ अपने मोबाइल से कर लेते है। जिससे हमारा दैनिक जीवन और भी आसान हो गया है। मोबाइल के कारण हमलोग कंप्यूटर का इस्तेमाल कम कर दिए है।
ये भी पढ़े:
- मोबाइल से mail कैसे करते है जानिए डिटेल्स में?
- मोबाइल के नंबर trace करने वाले बेस्ट एप्लीकेशन?
- Refurbished क्या होता है ? Refurbished मोबाइल के बारे में जानिए?
क्योकि बेसिक सारे काम हम मोबाइल से कर लेते है। तो इतना काम करने पर मोबाइल काफी जल्दी जल्दी discharge भी होते है। तो उसके लिए हमें बार बार मोबाइल को charge करने की जरुरत पड़ती है। बार बार charge करने के लिए हमें Power bank की जरुरत पड़ती है। जिसको हम जहा चाहे अपने साथ ले जा सकते है। और अपने मोबाइल को बार बार charge कर सकते है। Mi Power Bank 3i 10000mAh (Metallic Blue) Dual Output and Input Port | 18W Fast Charging
ARM BAND
जब हमलोग मोर्निंग वाक या जोगींग करते है तो उस टाइम मोबाइल साथ में रखते है। जिसको काफी आसानी से carry करने के लिए हमें Arm band की जरुरत होती है। जिससे हम मोबाइल को अपने arm में बांध कर मोबाइल को use कर सकते है। Waterproof Sport Armband Unisex Running Jogging Gym Arm Band
जिससे मोबाइल के गिरने के chances ख़तम हो जाते है।
SELFIE STICK
जैसे की नाम से ही पता चलता है की सेल्फी लेने वाला स्टिक। जिसके use से हम काफी आसानी से मोबाइल से सेल्फी ले सकते है। वो भी ग्रुप सेल्फी। Bluetooth Extendable Selfie Stick with Wireless Remote and Tripod Stand
MINI BLUETOOTH SPEAKER
इसका use भी हमारे मोबाइल में काफी किया जाता है। अगर हम कही outdoor में जाते है जैसे मीटिंग या पिकनिक। तो वह गाने सुनने के लिए या मीटिंग के लिए हमें स्पीकर की जरुरत होती है। जिसमे हमें ये छोटा सा ब्लूटूथ स्पीकर काफी काम आता है। जिसको काफी आसानी से कही भी ले जाया जा सकता है। और एन्जॉय कर सकते है। boAt Stone 170 5W Bluetooth Speaker(Black)
SMARTPHONE HOLDER
इसका use ज्यादातर कार में या बाइक में किया जाता है। जिससे अपने मोबाइल को काफी easy way में होल्ड कर सकते है। जैसे की google map देखने में ये काफी मदद करता है। जिससे मोबाइल को हम फ्रंट डेस्क पर होल्ड करा कर map देख सकते है। Tripod Mount Adapter| Tripod Mobile Holder
EXTERNAL LENS
अगर आपलोग प्रोफेशनल फोटोग्राफी करने के शौक रखते है। तो ये आपके लिए है। क्योकि इसके मदद से हम अपने नोरमल मोबाइल को एक अच्छा डिजिटल कैमरा में बदल सकते है। जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल से अच्छा फोटो निकाल सकते है। SKYVIK SIGNI X 20x Macro Lens Kit
HEADPHONE SPLITTER
ये काफी काम का device है। क्योकि इसके use से आप एक मोबाइल में 2-4 लोग एक साथ हैडफ़ोन लगा कर सुन सकते है। splitter का काम ही होता है एक मोबाइल में multiple लोगो को कनेक्ट करना। Storite 3.5mm Jack 1 Male to 2 Female Stereo Headphone Earphone Jack Y Splitter Audio Adapter Cable (Black)
BLUETOOTH HEADPHONE
अगर आपलोग field वर्क में है तो ये काफी काम आने वाला है। क्योकि इसके use से आपको वायर के ताम झाम से छुटकारा मिल सकता है। और काफी easy use कर सकते है। क्योकि मोबाइल से वायरलेस कनेक्ट हो जाता है। boAt Rockerz 255 Sports in-Ear Bluetooth Neckband Earphone with Mic
BLUETOOTH KEYBOARD
इसके use वैसे लोग ज्यदातर करते है जो टाइपिंग करना चाहते हो। और उनके पास कंप्यूटर नहीं है। तो वो लोग कम पैसे में अपने मोबाइल से ही टाइपिंग सिख सकते है। और अपने टाइपिंग speed को बढ़ा सकते है। इसके लिए हमें एक ब्लूटूथ कीबोर्ड की जरुरत होती है। जिसको हम अपने मोबाइल से जोड़ कर काम सकते है।
EXTERNAL FLASH
इसका use भी हम अपने मोबाइल में करते है। इसके मदद से आप अपने मोबाइल में और भी अच्छा पिक्चर ले सकते है। क्योकि ऐसे में मोबाइल में अलग से फ़्लैश लाइट लगाया जाता है। जो की मोबाइल के audio jack में लगा कर use किया जाता है। फ़्लैश का और भी काफी use है। जैसे की अचानक से कही लाइट चली गयी तो उस समय ये काफी काम करता है।
CONCLUSION
आपने यहाँ Top 10 best mobile accessories के बारे में जाना। जिसमे की मै खास खास mobile accessories के बारे में बताया हूँ। जो आपलोग के काफी काम आने वाला है। इसमें से अगर आपलोग को अच्छा लगा हो तो इसको ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेयर करे। जिससे की और भी लोगो तक ये जानकारी मिल सके।
यहाँ मैंने जितनी भी mobile accessories के बारे में बताया हूँ। ये सब अच्छी quality है। जिसको आप use कर के अपने काम को और भी easy बना सकते है। कुछ मै पर्सनली use भी करता हूँ जो हमारे डेली लाइफ में काफी हेल्प करता है।
आप इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर करे। जिससे इस तरह के इनफार्मेशन और भी लोगो तक पहुच सके। आप हमें कमेंट कर के भी अपनी सवाल पूछ सकते है। साथ ही हमारे mail ID पर mail के द्वारा भी कांटेक्ट कर सकते है।
थँक्स।।
Nice..post
Thanks for the valuable comment.
useful blog
Thanks for the comment.
very nice blog
Thanks for the comment.
Thanks for the comment.
Thank You Sir This is Very Informative, thank you sir for providing this information to us. Sai
Thanks
Very Very Nice
Thanks
this website is so good http://www.chayantutorials.com
very helpful information provided TQ my very useful your advice. ottji.com
Very informative. Thanks for sharing
Thanks