Guest Post
हेल्लो दोस्तों कैसे है आपलोग ? guest post कैसे करे आइये जान लेते है. आपमें से काफी लोग तो मुझे जानते होंगे जिसने मुझे follow किया होगा. मै टेक से रिलेटेड और tips and tricks से रिलेटेड ब्लॉग लिखता हु. जो की बिलकुल देसी भाषा में होती है. कोई भी पढ़ कर काफी आसानी से समझ सकता है.
अब आपलोग भी अपना योगदान हमारे ब्लॉग के जरिये देना चाहते है तो आपलोग का स्वागत है. आप अपनी अच्छी सी ब्लॉग पोस्ट हमें send करिए मै अपने ब्लॉग पर उसको पब्लिश कर दूंगा. जिससे आपका ज्ञान और भी काफी लोगो तक पहुँच सकेगा. इसमें एक अच्छी बात ये है की अगर आपके पास खुद का वेबसाइट नहीं भी है तो आप अपना knowledge हमारे जरिये लोगो तक पंहुचा सकते है.
पोस्ट लिखते समय कुछ बात का ध्यान रखना जरुरी है
- आपका पोस्ट बिलकुल 100% न्यू होनी चाहिए. कहने का मतलब वो कही और पर पब्लिश नहीं होने चाहिए.
- पोस्ट कही से भी कॉपी paste नहीं होनी चाहिए.
- आपके पोस्ट में काम से काम एक images जरुर होनी चाहिए.
- पोस्ट की लेंग्थ कम से कम 800 words या उससे ज्यादा रखे.
- जो भी पोस्ट send करे वो देख ले की हमारे ब्लॉग से रिलेटेड है की नहीं.
- पोस्ट हिंदी में लिखे क्योकि हमारी साईट एक हिंदी साईट है (हिंदी इंग्लिश मिक्स चलेगा).
- अपने पोस्ट को छोटे छोटे पैराग्राफ में लिखे जैसा की मेरे ब्लॉग पोस्ट में लिखा हुआ है.
- copyright free images का use करे.
- पोस्ट के अंदर कोई भी गलत साईट की लिंक नहीं होनी चाहिए.
- पोस्ट में किसी भी तरह का एफिलिएट लिंक का use न करे.
गेस्ट पोस्ट करने के फायदे
- बिना साईट के आप अपने जानकारी को मेरे माध्यम से दुसरे तक पंहुचा सकते है.
- पोस्ट को आपके नाम के साथ अपने साईट पर पोस्ट करूंगा जिससे आपके बारे में भी लोग जानने लगेंगे.
- आपके पोस्ट का लिंक ऑथर बॉक्स में ऐड किया जायेगा. जिससे आपके पोस्ट का प्रमोशन होगा.
- आपको Backlink भी मिलेगा.
Note: आप अपने बारे में डिटेल देना न भूले.
अपना पोस्ट लिखने के बाद हमें MS Office पर या google docs पर send कर सकते है. मेरा mail id निचे दिया गया है.
technogyanin@gmail.com पर कांटेक्ट करे.