How to block site in computer or laptop in Hindi. हेल्लो दोस्तों आप सभी को नमस्कार. आज का टॉपिक आप सब के लिए बहुत ही खास होने वाली है.
क्योकि आज के टॉपिक में हमलोग जानेगे की कैसे कोई भी साईट को अपने कंप्यूटर में block करेंगे. इसके बारे में बहुत लोग सोचते है की आखिर फालतू (porn site) के साईट को कैसे block किया जाये. तो आज मैं इसी टॉपिक पर बात करने वाला हु और step by step करके आपको दिखाऊंगा. की किस तरह से अपने कंप्यूटर में हम बहुत ही आसानी से कोई भी साईट को block कर सकते है.
HOW TO BLOCK SITE IN COMPUTER OR LAPTOP IN HINDI– किसी भी कंप्यूटर या LAPTOP में SITE कैसे ब्लाक करे जाने हिंदी में.
या फिर आपका कोई दोस्त बार बार आकर आपके कंप्यूटर में कोई साईट open कर रहा है, तो ऐसे में ये टिप्स आपके लिए काफी helpful साबित होगा. उस साईट को आप बड़ी ही आसानी से block कर सकते है और उसको पता भी नहीं चलेगा की क्या हुआ है.
यदि कोई साईट block भी किया है तो उसको बड़ी ही आसानी से आप unblock करके use कर सकते है.
कंप्यूटर पर सबसे ज्यादा वही लोग साईट block करते है जो नहीं चाहते है की उस साईट का misuse हो. जैसे छोटे बच्चों के लिए भी साईट block करना बहुत जरुरी होता है. क्योकि उनके parents कभी नहीं चाहते है उनके बच्चें porn site देखे या और कोई साईट देख कर बिगड़े.
तो आइये अब जानते है की किस तरह से हम इस technique को use करके साईट block सकते है.
SITES BLOCK करने के STEPS हिंदी में :
- पहले start button पर क्लिक करे उसके बाद notepad type करे. फिर notepad को Run as administrator कर के open करे.
Image of How to block site in computer or laptop
जरूर पढ़े:
- UPS क्या है और कैसे वर्क करता है ?
- कंप्यूटर में परमानेंटली deleted फाइल कैसे रिकवर करे ?
- WhatsApp के hidden tips हिंदी में ?
- कैमरा में मेगापिक्सेल क्या होता है जाने हिंदी में ?
- Internet के safety tips के बारे में जानिए?
- अब File tab पर जाये और open पर क्लिक करे.
Image of How to block site in computer or laptop
- open क्लिक करने के बाद आपके पास न्यू window खुल जायेगा. जिसमे निचे दिये गए path को open करे.
C:\>Windows>System32>drivers>etc
Image of How to block site in computer or laptop
- etc क्लिक करने के बाद निचे में All Files select कर ले. उसके बाद हमें एक hosts नाम की फाइल मिलेगी.
- अब hosts फाइल को select कर open कर लेना है. जैसा की उपर फोटो में दिखाया गया है.
- अब हमें जिस वेबसाइट को block करनी है उसको निचे जैसे दिया गया है. उस तरह से hosts फाइल में ऐड कर लेना है. और उसके बाद save कर देनी है.
Image of How to block site in computer or laptop
127.0.0.1 localhost
::1 localhost
127.0.0.1 www.facebook.com
127.0.0.1 www.google.com
अब आप अपने browser में जाकर चेक करे. आप जो जो site का नाम block किये है वो साईट अब open नहीं होगी.
ये भी पढ़े:
- Windows command prompt के tips के बारे में जानिए?
- लैपटॉप खरीदने से पहले कुछ टिप्स को follow करे?
- SSR movies से कोई भी मूवीज फ्री में कैसे download करेंगे?
- 7+ बेस्ट tips लैपटॉप के बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए?
- Dedicated और Shared hosting में क्या अंतर है?
CONCLUSION
तो दोस्तों मैं आशा करता हु की ये ब्लॉग आपलोगों को काफी पसंद आया होगा. अगर अच्छा लगा हो तो कृपया अपने दोस्तों और रिलेटिव के साथ जरुर शेयर करे. ताकि ऐसे ऐसे informative जानकारी उनके तक भी पहुँच सके. और वो लोग भी इसका लाभ उठा सके. अगर आपको लगता है की कोई सुझाव देना चाहिए या कुछ ऐड करना चाहिए तो कृपया आप मुझे कमेंट करके बता सकते है. या हमे मेल के जरिये भी सेंड कर सकते है.
Super sir