Cheap web hosting in India के बारे में आज मै आपलोग को बताने वाला हूँ। आजकल online का जमाना है। सभी लोग चाहते है की उनका online presence बना रहे। ऐसे में लोग अपने इनफार्मेशन को शेयर करने के लिए ब्लॉग बना रहे है। जिसके जरिये वो अपनी इनफार्मेशन दुसरे लोगो तक पंहुचा रहे है।
जिससे काफी मदद मिलती है। या कहे तो कोई business भी करता है तो वो एक वेबसाइट बनवाता है। जिससे उसके business के सारे जानकारी सामने वाले को मिल सके।
तो ऐसे में एक ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के लिए हमें web hosting की जरुरत पड़ती है। जहा हमारे सारी जानकारी save होती है। और जब लोग search करते है तो उनको इसी hosting के जरिये सारी इनफार्मेशन मिल पाती है। web hosting काफी costly मिलते है।
अगर आप beginner है तो आपको Cheap web hosting in India के बारे में जानकारी होना जरुरी है। जिससे आप कम पैसों में अच्छी web hosting ले सके।
7 BEST CHEAP WEB HOSTING IN INDIA | CHEAP PRICE WEB HOSTING के बारे में जाने
जो लोग blogger होंगे उनको ये जानकारी होगा की web hosting क्या है? और इसका use कैसे करते है? ऐसे में काफी लोग free web hosting के बारे में सोचने लगते है। ये भी सही है लेकिन काफी लिमिटेड feature के साथ आपको काम करना पड़ जाता है।
इससे अच्छा है आपलोग कम दाम में web hosting लीजिये। जो की आजकल online available है। इससे आपको maximum feature मिलेंगे। जिससे आप अपने साईट को अच्छे से ग्रो करवा पाइयेगा। आज मै 7 best Cheap web hosting in India के बारे में बताऊंगा। जिसका use कर के आप एक अच्छी ब्लॉग या साईट बना सकते है। तो आइये आगे बढ़ते है और देखते है कम दाम में web hosting कहा से लेंगे।
CHEAP WEB HOSTING IN INDIA | कम दाम में WEB HOSTING कहा से ले जानिए
जब हमारा budget कम होता है तो ऐसे में high budget web hosting खरीदना थोडा मुश्किल हो जाता है। तो अब घबराने की जरुरत नहीं है। मै आज आपलोग को काफी कम price में use होने वाला cheap web hosting in India के बारे में बताने वाला हूँ। जिसका use कर के आप अपने काम कर सकते है। Best Free Web Hosting के बारे में जाने?
BEST CHEAPEST WEB HOSTING जिसके बारे में बताऊंगा वो निम्नलिखित है:
1. HOSTINGER
इस web hosting का use India में काफी किया जाता है। इसका शुरुआती प्लान 79/- per month से शुरू होता है। जो की समय के साथ साथ बदलते रहता है। इसको हमलोग ब्लॉग, पर्सनल वेबसाइट या छोटे business के लिए use कर सकते है। ये ऑफर में और भी cheap price में मिल सकता है।
Hostinger में तिन तरह का प्लान होता है।
- पहला है single web hosting जिसमे सिर्फ 1 वेबसाइट को host किया जा सकता है। इसी का price है Rs.79/- per month.
- दूसरा है Premium web hosting जिसमे हम 100 वेबसाइट को host कर सकते है। जिसका price है Rs.179/- per month.
- तीसरा है Business web hosting इसमें भी हमलोग 100 वेबसाइट को एक साथ host कर सकते है। इसका price है Rs.279/- per month. ये थोडा costly होता है।
अगर आपको एकदम बेसिक वेबसाइट बनाना है तो फिर आपलोग single web hosting के लिए जा सकते है। क्योकि ये ही काफी सस्ता प्लान है जिसका use कर के आप अपनी एक अच्छी वेबसाइट बना सकते है। तो इस तरह से ये Cheap web hosting in India की hosting है।
2. HOSTINGRAJA
इस hosting की क्या बात बताऊ। काफी अच्छा web hosting है ये मुझे पर्सनली अच्छा लगता है। क्योकि ये मेरा ब्लॉग इसी web hosting पर चल रहा है। मै Hostingraja का प्लान use कर रहा हूँ। इसमें काफी अच्छा speed और सपोर्ट मिल जाता है। कस्टमर सपोर्ट की तो क्या कहना है। काफी fast support है इनका। ये web hosting इंडियन है।
Cloud Hosting क्या है जानिए डिटेल्स में?
इसको use कर के भी आपलोग अपना शुरुआत एक अच्छी ब्लॉग या वेबसाइट से कर सकते है। आपको cheap price में बहुत कुछ मिल जाता है। इसका प्लान Rs.85/- per month से स्टार्ट हो जाता है। और इसमें आप एक साथ 3 वेबसाइट का host कर सकते है। साथ ही SSL security के साथ। और भी काफी कुछ feature मिल जाता है। जिसको आप निचे दिए फोटो में देख सकते है।
3. BLUEHOST
ये भी वेबसाइट के लिए एक अच्छी hosting में से एक है। क्योकि इसका भी use India में काफी किया जाता है। ये Cheap web hosting in India में से एक hosting provider है। जोकि काफी famous है। काफी सारे ब्लॉग लिखने वाले professional इस hosting का use करते है।
इसका एक खासियत ये है की जब हम hosting लेते है तो इसके साथ एक फ्री डोमेन name भी मिल जाता है। ये आपलोग को ऑफर के साथ काफी cheap price में मिल जाता है। इसमें अगर आपको cheap price में hosting लेना है तो आपलोग कम से कम 36 month का प्लान चुनिए। जिससे आपलोग को काफी डिस्काउंट मिलेगा और cheap price में hosting use कर पाइयेगा।
4. HOSTGATOR
hostgator और bluehost में अगर दोनों को compare करे तो दोनों लगभग same ही है। क्योकि ये दोनों का परफॉरमेंस एक जैसा ही पाया जाता है। जिस वजह से ये दोनों का use काफी होता है। ये दोनों का use India से बाहर भी काफी किया जाता है।
आप जब भी कोई hosting ले तो पहले कोई high amount का hosting नहीं लेनी चाहिए। पहले हमें low budget hosting के लिए जाना चाहिए। हो सके तो आपलोग एक महीने का प्लान ले। जिससे आपको इसका परफॉरमेंस के बारे में पता चलेगा। उसके बाद इसको अपग्रेड करने के बारे में सोच सकते है।
अगर उपर के दो web hosting की बात करे तो उनसे ये थोड़े costly पड़ते है। अगर ब्लॉग्गिंग की शुरुआत कर रहे हो तो शुरू में shared hosting को choose करे। क्योकि ये बाकी सब से काफी सस्ता होता है।
HostGator को मैं पर्सनली भी अपनी दूसरी वेबसाइट पर use कर रहा हूँ। काफी सस्ती और अच्छी वेब होस्टिंग में से एक है। इसको मै आपलोग को recommend कर सकता हूँ लेने के लिए। आपको एक बार जाकर प्लान देखना चाहिए।
5. DREAMHOST
इस hosting की खास बात ये है की ये एक हॉस्टल से स्टार्ट हुआ था। आज की समय में इसको 15 लाख से ज्यादा लोग अपने वेबसाइट में hosting के लिए use करते है। इसका uptime काफी अच्छा होता है। कंपनी 100 % uptime देने की कोशिस करती है। जिसमे down होने का chance 0% का होता है।
- Dedicated और Shared hosting क्या है इनके बीच क्या अंतर है?
- मोबाइल के बेस्ट एक्सेसरीज के बारे में जाने?
- Pendrive या Memory Card की space PC में कम क्यों show करती है?
- Content writing क्या है?
इसलिए ये थोडा costly मिलता है बाकी सब hosting की तुलना करे तो। इसके कस्टमर काफी खुस होते है क्योकि इसकी service काफी अच्छी होती है। जब भी आप इस hosting को लेने के लिए सोचे तो एक बार internet पर search कर ले। क्योकि हमेशा promocode देता है। जिससे hosting का price थोडा down हो जाता है।
6. HOSTITBRO
इसका नाम शायद आपलोग ने पहली बार सुना होगा। लेकिन ये काफी दिन से use हो रहा है। ये काफी कम price में अच्छी service provide करता है। जिसके वजह से ये ज्यादा use होता है। ये 2019 में शुरू हुआ था। लेकिन इतनी कम समय में अच्छी service, best speed और कस्टमर सपोर्ट के वजह से ये मार्किट में काफी famous हो चूका है।
जिसके वजह से इसके पास अच्छी खासी क्लाइंट्स हो गए है। ये सब अच्छी service के कारण हुआ है। आपलोग इसको try कर सकते है। इसके प्लान को मै निचे फोटो में दिखा रहा हूँ। जिससे आपलोग को compare करने में आसानी होगी।
इसका सबसे अच्छी बात ये है की जब हमलोग renewal करते है तो उस समय एक्स्ट्रा charge नहीं लेता है। बाकी सब hosting में ऐसा नहीं होता है कुछ न कुछ एक्स्ट्रा charge देने ही पड़ते है। इसकी प्रीमियम service भी बाकी सब की तुलना में काफी cheap होती है।
7. GODADDY
Godaddy India में use होने वाला काफी पुरानी web hosting है। और ये India के साथ साथ दुनिया में भी काफी famous हो चूका है। ये best Cheap web hosting in India में काफी use होने वाली hosting है। जिसपर आँख बंद कर के भरोसा किया जा सकता है।
- टेलीग्राम क्या है ये whatsapp से कैसे अलग है?
- Internet use करने के safty tips के बारे में जाने?
- किसी भी बड़े file को mail द्वारा कैसे send करते है?
- Whatsapp के डिलीट हुए मेसेज को कैसे पढेंगे?
इसमें आपलोग को फ्री hosting भी मिल जायेगा। लेकिन अच्छा है की आप paid वाले में ही जाये। क्योकि इसमें काफी कुछ feature मिल जाते है। यहाँ पर हमलोग hosting के साथ साथ domain भी ले सकते है। मेरा डोमेन यही से लिया हुआ है। इसके different प्लान को आप निचे दिए फोटो में compare कर के खरीद सकते है।
FEATURES OF CHEAP WEB HOSTING IN INDIA | CHEAP WEB HOSTING के सभी FEATURES के बारे में जानिए
Cheap web hosting में कौन कौन से मुख्या feature होते है उसके बारे में जानिए:
- UPTIME
एक अच्छे web hosting में उसका मेन feature होता है उसका uptime. यानी की आपके वेबसाइट में कम से कम समय के लिए downtime होना। मतलब जब साईट ओपन करते है तो उस समय कभी कभी साईट respond नहीं करता है। तो ऐसे में जितनी भी अच्छी hosting होती है वो कम से कम downtime होती है।
जिस वजह से उस hosting पर लोग trust करते है और उसको ज्यादा से ज्यादा लोग खरीदते है। क्योकि कोई भी नहीं चाहता है की उसका साईट थोड़े भी समय के लिए down हो। तो उपर के जितने भी hosting बताया गया है वी सब का downtime काफी कम है।
- BANDWIDTH
वेबसाइट और विसिटर के बीच होने वाला डाटा ट्रान्सफर के समय को bandwidth बोलते है। साईट की bandwidth जितनी ज्यादा होती है वो उस वेबसाइट के लिए उतने ही अच्छे होते है। क्योकि इसी के वजह से एक समय पर काफी विसिटर एक साथ विजिट कर पाते है।
- STORAGE
स्टोरेज वेबसाइट के लिए काफी खास होता है। क्योकि जो कुछ भी डाटा हमलोग साईट पर रखते है वो सब इसी स्टोरेज में जाकर store होते है। अगर आपका वेबसाइट बेसिक 4-5 पेज का है तो फिर कम स्टोरेज में भी काम चल जायेगा।
जरुर पढ़े :
- web server के types के बारे में जाने?
- बेस्ट फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन के बारे में जाने?
- UPI क्या है इसका use कैसे करते है?
लेकिन वही अगर वेबसाइट थोडा बड़ी है तो वहां कम स्टोरेज से काम नहीं चलेगा। वहां पर आपको ठीक ठाक स्टोरेज होनी चाहिए। जिससे हम कुछ भी डाटा वेबसाइट पर अपलोड करे तो store करने में कोई प्रॉब्लम नहीं आये।
- BACKUP
Backup भी वेबसाइट के लिए काफी जरुरी होता है। जब हमारे वेबसाइट से कुछ डिलीट हो जाता है तो ऐसे में उसको रिकवर होना जरुरी होता है। नहीं तो हमारा important फाइल्स नहीं मिल पाता है। तो backup का feature भी हमें web hosting में मिलती है।
लेकिन ये depend करता है की आपका प्लान किस तरह का है। प्लान के हिसाब से backup feature हमें मिलता है। वैसे backup feature रहेगा तो हमें कुछ भी डिलीट होने पर टेंशन लेने की जरुरत नहीं पड़ती है। कोई भी cheapest web hosting लेते समय ये जरुर compare करे की backup feature दे रहा है या नहीं।
कोई भी cheap web hosting लेने से पहले email का feature जरुर देखे। क्योकि email से आप अपने business email को customize कर सकते है। मतलब आप जिस नाम से चाहे email create कर सकते है। जिससे business का ब्रांडिंग दिखता है। और भी काफी कुछ feature इस email के साथ आते है। जो normal email से हट कर होते है।
- CUSTOMER SUPPORT
ये तो सबसे important feature है। क्योकि कोई भी प्रॉब्लम होने से हमलोग कस्टमर केयर को कॉल करते है। जिससे हमारा वेबसाइट फिर से सही से काम करने लगती है। हालाँकि ये feature free web hosting के साथ भी आते है। जिसमे 24/7 सपोर्ट हो उसी को ख़रीदे। जिससे आपके वेबसाइट में कोई भी प्रॉब्लम आने पर कभी भी सपोर्ट लिया जा सकता है।
CONCLUSION
7 best Cheap web hosting in India के बारे में इस ब्लॉग में जाना आपने। इसमें मैंने cheap web hosting के feature के बारे में भी बताया हूँ। जिससे आपलोग को बेस्ट cheap web hosting purchase करने के आसानी होगा।
अगर आपलोग को ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो शेयर जरुर करे। कोई भी बात हो तो हमें कमेंट जरुर करे। जिससे आपके सवालों के जवाब दे सकू। आपलोग इस पोस्ट को सोशल माडिया पर भी ज्यादा से ज्यादा शेयर करे। जिससे जरूरत मंद लोगो तक ये जानकारी पहुँच सके।
धन्यवाद!!