Basic Computer Troubleshooting in Hindi

BASIC COMPUTER TROUBLESHOOTING IN HINDI – COMPUTER TROUBLESHOOTING हिंदी में.

Basic Computer Troubleshooting in Hindi. हेल्लो friends कैसे है आपलोग? आज मैं एक नये topic पर बात करेंगे और वो है, एकदम basic computer troubleshooting और वो भी काफी easy way में. जिससे सभी को समझने में काफी आसानी हो.

तो चलिए आगे देखते है और टॉपिक की शुरुवात करते है. जो है Basic Computer Troubleshooting in Hindi.

वैसे अगर हमारा computer चलते चलते बंद हो जाये या जब open करे तो न चले. इस condition में हम या तो technician के पास जाते है या shop पर cpu लेकर जाते है. इस तरह से हमारा system तो सही हो जाता है. लेकिन हम जानते है न इससे कितने time की बर्बादी होती है. उस समय में हम कितना सारा काम निपटा सकते है.

ये भी पढ़े:

तो ऐसे condition से बचने के लिए मैं कुछ basic troubleshoot के बारे में बताऊंगा. जिससे की आप अपने से भी अपने computer को ठीक कर पाए. और अपना समय और पैसा बचा पाए.

Basic Computer Troubleshooting in Hindi

Image of Basic Computer Troubleshooting in Hindi

जब भी हमलोग troubleshooting करते है तो एक बात का ध्यान जरुर रखे, और वो है इनफार्मेशन इकठा करना की वो problem कब और किस condition में start हुई होगी? तो सबसे पहले हमें problem को समझना है. तभी हम अपने computer का troubleshoot अच्छे से कर पाएंगे.

जैसे की computer में डिस्प्ले नहीं आ रहा हो. तो ऐसे में computer को बिना खोले कुछ बेसिक points को check करेंगे जो की निम्न है :

  • पावर सॉकेट में पावर है की नहीं ?
  • पावर स्विच ऑन है की नहीं ?
  • SMPS का power cable सही से लगा है की नहीं ?
  • क्या हमारा UPS On है?
  • AC supply की वोल्टेज को check करेंगे ?
  • Power cable को मल्टीमीटर से जांच लेंगे की proper work कर रहा है या नहीं ?
  • LED जल रहा है या नहीं ?
  • मॉनीटर का स्विच ऑन है की नहीं ?
  • SMPS का on/off switch को जांच लेंगे ?
  • SMPS का फैन चल रहा है या नहीं ?
  • मॉनिटर VGA cable सही से लगी है की नहीं ?
  • सीपीयू fan घूम रहा है या नहीं ?
  • Front panel connection की जांच करें कि वह सही से लगे हैं या नहीं?
  • SMPS के output voltage की जांच करें जैसे की power good वोल्टेज ATX power connector वोल्टेज की जांच करें|
  • मदरबोर्ड पर लगे सभी add on card की जांच कर लेंगे कि वह सही से लगे है या नहीं ?
  • RAM का connection proper हुआ है की नहीं ?
  • मदरबोर्ड कैबिनेट से शार्ट तो नहीं हो रहा है जैसे की बोर्ड कही physically कैबिनेट में टच तो नहीं हो रहा ?
  • हार्ड डिस्क के data cable सही से लगे हैं या नहीं जांच कर ले ?
  • अगर कोई बीप आ रही है तो उससे भी काफी आसानी से troubleshoot किया जा सकता है.

RAM से RELATED PROBLEM

अगर RAM से related problem है तो उस condition में हमारे computer में नो डिस्प्ले आएगा. तो उसके लिए हमें RAM को निकाल कर अच्छे से उसके golden वाले part को साफ करना होगा. उसको साफ करने के लिए सबसे अच्छा होता eraser. जिससे golden वाले part को अच्छे से रगर के साफ करना होता है. keylogger क्या है इससे कैसे बचा जा सकता है जानिए डिटेल्स में.

उसके बाद आपके computer में डिस्प्ले show करने लगेगा. अगर इससे भी न आये तो उस golden वाले part को Iso-propyle solution से साफ करके लगाये.

Basic Computer Troubleshooting in Hindi

Image of Basic Computer Troubleshooting in Hindi

जरूर पढ़े: 

CPU से RELATED PROBLEM

वैसे तो processor बहुत कम ही खराब होते है ज्यादातर computers में problem का main reason होता है उसमे सही तरह से  Configuration का न होना. हमारा computer start तो हो जाता है लेकिन कुछ कुछ समय पर restart या ऑफ हो जाता है. तो ऐसे में कुछ points तो हम check करेंगे जैसे :

Basic Computer Troubleshooting in Hindi

Image of Basic Computer Troubleshooting in Hindi
  • CPU fan घूम रहा है या नहीं.
  • अपने CPU के voltage की जाँच करेंगे.
  • CPU के उपर अच्छे से heat सिंक लगा है या नहीं.
  • अगर heat सिंक लगा है तो उसके और processor के बिच में थर्मल paste लगा है की नहीं.

SMPS से RELATED PROBLEM

Computer पूरी तरह dead है या इसमें किसी भी तरह की कोई LED glow नहीं कर रही है तब निम्न step को देखेंगे :

  • सबसे पहले तो अपने Wall socket को check कर लेंगे की उसमे power आ रही है या नहीं .
  • उसके बाद power cable को digital multimeter से continuity के लिए check करेंगे की cable में problem तो नहीं है.
  • अगर cable भी सही है तो उसके बाद का step है की हमे कैबिनेट खोलके SMPS को check करना होगा
  • अब SMPS में ATX connector के green और black cable को short करा कर देखेंगे अगर short करने पर SMPS का fan on हो जाये इसका मतलब हमारा SMPS सही है

smps ka troubleshoot

Image of Basic Computer Troubleshooting in Hindi
  • अगर short करने पर SMPS का fan न चले तो इसका मतलब ये नहीं की SMPS ख़राब है, उसके बाद SMPS के cable का voltage एक एक करके check कर लेंगे. जैसे yellow के लिए +12V red के लिए +5V और ऑरेंज के लिए +3.3V अगर ये आएगा तो इसका मतलब है SMPS सही है. उसका fan ख़राब होगा.
  • SMPS के ATX connector में Voilet कलर के cable को +5V के लिए check कर लेंगे. जो की stand by mode में होते है. अगर ये बताये तो भी हमारा SMPS सही है.

हार्ड डिस्क से RELATED PROBLEM

अगर हार्ड डिस्क हमारे computer में डिटेक्ट न हो तो निम्न step को follow करेंगे :

  • सबसे पहले तो BIOS सेटिंग में जाकर देखेंगे की वहां पर HDD का सेटिंग first boot device पर set है की नहीं.
  • HDD का सेटिंग Enable or Disable के लिए check करेंगे.
  • HDD के power cable को अच्छे से check कर लेंगे की ठीक से लगा है या नहीं.
  • हार्ड डिस्क के data cable की connectivity को अच्छे से देख लेंगे.
  • HDD के jumper setting देख लेंगे की सही से लगा है की नहीं.

hdd rapairing

Image of Basic Computer Troubleshooting in Hindi

BEST PC REPAIR TOOLKITS

Basic Computer Troubleshooting जानने के बाद आपलोग को अच्छे टूल्स की भी जरुरत पड़ेगी. इसलिए मै आपलोगों को ये भी बताने वाला हु की कौन सा टूलकिट use करना सही होगा. मैंने जितने भी निचे toolkit के बारे में बताया हूँ. वो लगभग सारे मै पर्सनली use कर चूका हूँ या बहुत कर भी रहा हु.

जिनका site पर परफॉरमेंस काफी ही अच्छा रहता है. आपलोग एक बार निचे दिए link पर जाकर देखे. और अच्छा लगे तो खरीद कर अपना खुद का business जल्द से जल्द शुरू करे. ताकि आपलोग अपने पैरो पर खड़ा हो सके. और अपने लिए नए मुकाम हाशिल कर पाए.

BEST COMPUTER HARDWARE TOOLKIT

COMPUTER NETWORKING TOOLKIT

नोट : उपर में जितने भी टूल्स के बारे में बताया हूँ. वो सारे एक बेसिक टूल्स है जिससे आप अपना business स्टार्ट कर सकते है. बस कुछ पैसा लगा कर. मै बहुत जल्दी आपलोग के लिए एडवांस टूल्स के बारे में भी बताने वाला हूँ. आप हमारे साथ बने रहे और ऐसे जानकारी पाते रहे.

ये सारे लिस्ट में सबसे अच्छा टूल के बारे में बताया गया है. जो काफी अच्छे quality के बने है और long lasting चलने वाले है.

CONCLUSION:

दोस्तों आशा करता हु आज आपलोगों को ये पोस्ट जरुर बढ़िया लगा होगा. क्योंकि इसमें Basic Computer Troubleshooting के बारे में बताया गया है जिससे की आपलोग अपने बेसिक problem को ठीक करने में मदद मिलेगी. अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगे तो इसको आगे share करना न भूले.

और कुछ सुझाव लगे तो हमें जरुर बताये. जिससे मैं अपना ब्लॉग में और कुछ सुधार कर पाऊं. और आगे का पोस्ट और बेहतर तरीके से आपलोगों के सामने ला पाऊं.

Thank You!!!

6 COMMENTS

  1. Thank you so much sir, you are very skillfully, motivated and fully supportive of how I have to work and how study and really you explain very well.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here