computer shortcut key

आज के इस पोस्ट में हमलोग All Computer shortcut key के बारे में जानेंगे। जिसमे मै लगभग सारे कंप्यूटर के shortcut key को cover करने की कोशिश करने वाला हूँ। सभी लोग जानते है की आज के समय में कंप्यूटर का use कितना हो रहा है। तो ऐसे में सब चाहते है की मै अपना काम कितना fast तरीके से कर सकू।

तो ऐसे में अगर आपको कंप्यूटर पर तेज काम करना है तो फिर आपको इसके shortcut अच्छे से आने चाहिए। जितना अधिक आपको इस पर command होगा उतना ज्यादा आप अपने काम को fast कर पाएंगे। तो बने रहिये इस पोस्ट पर और All Computer shortcut key का पूरा ज्ञान लीजिये।

ALL COMPUTER SHORTCUT KEY IN HINDI | COMPUTER SHORTCUT KEY के पूरा डिटेल्स 

सबसे पहले हमलोग ये जानते है की कंप्यूटर में shortcut key क्या होते है? कंप्यूटर में जब हम कोई command देने के लिए माउस का use करते है या कोई और तरीके से command देते है। तो ऐसे में command तो पूरा हो जाता है लेकिन उसको करने में थोडा लॉन्ग process लग जाता है।  

all computer shortcut key

तो ऐसे में कंप्यूटर को command देने के लिए हमलोग shortcut key का use करते है। जिसमे हमलोग कीबोर्ड से कुछ बटन press कर के अपना command को shortcut तरीके से पूरा कर पाते है। जिसको काफी fast तरीके से हम कर लेते है। 

कंप्यूटर में command देने के लिए माउस को बनाया गया है। लेकिन अगर आपको shortcut key पर command हो जाती है तो फिर आप कीबोर्ड से ही 70%-80% काम बिना माउस का use कर सकते है। जिससे आप अंदाजा लगा सकते है की आपका काम कितना fast हो जायेगा। 

All computer shortcut key वास्तव में कुछ keys के समूह को कहा जाता है। जिसमे दो या दो से अधिक key को एक साथ प्रेस कर के command को पूरा कराया जाता है। जिसमे Shift, Ctrl, Alt के साथ कुछ और key को plus कर के command को perform कराया जाता है।

जैसे की कुछ भी हमें copy करना है तो Ctrl + C एक साथ press करने से हमारा command रन हो जाता है। और जो भी file या folder को copy करना है वो copy हो जाता है।

ALL COMPUTER SHORTCUT KEY के ADVANTAGE के बारे में जाने

इनके advantages निम्न है:

  • सबसे पहला फायदा ये है की हमलोग चाहे तो बिना माउस के ही अपने कंप्यूटर को चला सकते है।
  • कंप्यूटर में काम करने के speed काफी बढ़ जाती है।
  • कोई भी कार्य करने में काफी कम समय लगेगा। क्योकि हमलोग shortcut key का use कर रहे होते है।
  • कीबोर्ड पर काम करने की capacity काफी हद तक बढ़ जाती है।

BEST ALL COMPUTER SHORTCUT KEY जिसका USE GENERALLY किया जाता है

TAB KEY

इस key से हम letters के बीच में एक साथ ज्यादा गैप देने में use करते हैं । उसके साथ ही अगर हम कोई form fill कर रहे हो तो वैसे में tab की हेल्प से हम एक ब्लाक से दुसरे ब्लाक में जम्प कर सकते है । वो भी बिना माउस का use किये बिना ।

CAPS LOCK KEY

इसके हेल्प से हम अपने letter को permanent छोटा या बड़ा लिख सकते है । जैसे की अगर caps lock on है तो उसके बाद हम कुछ भी लिखेंगे तो वो बड़े letter में ही लिखायेगा ।

CTRL KEY

ये एक कमांड Key है जिसका use हमलोग अलग अलग तरह के कमांड Key के साथ करते है

SPACE BAR KEY

इसका अलग अलग use होता है । अगर हम word में या कही कुछ टाइप कर रहे है तो वैसे में space bar से हम दो letter के बीच में एक गैप देने के लिए use करते है । और अगर कोई साईट ओपन कर के देख रहे है तो वैसे में space bar press करने से पेज डाउन होगा । और अगर shift के साथ space bar को प्रेस करते है तो पेज up होता है ।

COPY और PASTE

कोई भी text या folder को copy करने के लिए हम Ctrl + C command का use करते है। और उसको कही भी paste करना होता है तो ऐसे में हम Ctrl + V press करते है। जिससे वो copy हुआ चीज paste हो जाता है। 

ये भी पढ़े:

HOME और END KEY

Ctrl के साथ End Key press करने से हम डायरेक्ट पेज के लास्ट में चले जाते है । और Ctrl के साथ Home Key press करने से हम उस पेज के स्टार्ट में चले जाते है ।

UNDO और REDO

किसी text को undo करने के लिए Ctrl + Z एक साथ press करना होता है जबकि Redo करने के लिए Ctrl + Y एक साथ press करना होता है

ESC KEY

किसी भी ओपन प्रोग्राम से बाहर आने के लिए इस key का use करते है।

ALT + TAB

ओपन windows के बीच switch करने के लिए 

WINDOWS KEY क्या है और इसका USE कैसे होता है?

all computer shortcut key

Image of all computer shortcut key in hindi

Windows key से हमलोग काफी वर्क को perform कर पाते है। ये कीबोर्ड में लेफ्ट side में निचे दिया हुआ होता है। ये basically Ctrl और Alt के बीच में होता है। जिसपर windows का logos बना होता है। ये किसी किसी कीबोर्ड में दोनों side में होता है जिससे काम करने में और भी आसानी हो जाती है। 

इस key का हमलोग computer shortcut key के रूप में काफी use करते है। ये एक काफी ही important key है। आइये इसको डिटेल में देखते है।

All computer shortcut key में Windows key का use

1. WINDOWS KEY

इस key के हेल्प ही डायरेक्ट start menu को access कर पाते है ।

2. WINDOWS KEY+D

इस command के हेल्प से अपने pc में ओपन सारे प्रोग्राम को एक साथ मिनीमाइज कर सकते है ।

3. WINDOW KEY +E

इससे my computer के file explorer को access कर सकते है ।

4. WINDOW KEY +I

कंप्यूटर के सेटिंग को ओपन करने के लिए इस command का use करते है ।

5. WINDOW KEY + L

इसके हेल्प से हम कंप्यूटर को लॉक कर सकते है या अपने different user को access करने का भी आप्शन मिल जाता है।

6. WINDOW KEY + R

इससे कंप्यूटर के Run command को access करते है। Run Command का use कर के हमलोग और भी shortcut का use कर सकते है। Run command के बारे में जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे। Windows run command prompt के बारे में जाने। 

7. WINDOW KEY + S

इसके हेल्प से डायरेक्ट कंप्यूटर के search आप्शन को access कर पाते है। जिसको स्टार्ट menu से access किया जाता है ।

8. WINDOW KEY + X

इसके हेल्प से हम डायरेक्ट apps and features, Task manager, System, Device Manager इत्यादि जैसे options को एक साथ access कर सकते है ।

ये भी पढ़े:

9. WINDOW KEY + NUMBER KEY

इसके हेल्प से Taskbar  में पिन किया हुआ apps को नंबर के हिसाब से ओपन कर सकते है । जैसे की 2 नंबर पर कैलकुलेटर को पिन किये है । तो उसको ओपन करने के लिए हमें Windows key + 2 एक साथ press करना होगा क्योकि 2 नंबर पर ही कैलकुलेटर है।

10. WINDOW KEY + TAB

ये साथ में press करने से एक से ज्यादा ओपन किये हुए प्रोग्राम को आसानी से दुसरे प्रोग्राम पर switch कर सकते है ।

11. WINDOW KEY + UP ARROW KEY

इसके हेल्प से हम छोटा एप्लीकेशन window को बड़ा कर सकते है ।

12. WINDOW KEY + DOWN ARROW KEY

इससे maximize windows को छोटा कर सकते है ।

13. WINDOW KEY + RIGHT ARROW KEY

इससे हम अपने windows के स्क्रीन को right में show करा सकते है ।

14. WINDOW KEY + LEFT ARROW KEY

इससे हम अपने windows के स्क्रीन को Left  में show करा सकते है ।

15. WINDOW KEY + CTRL + D

ये एक यूनिक feature है जिसके हेल्प से हम एक से ज्यादा डेस्कटॉप ऐड कर सकते है ।

16. WINDOW KEY + SPACE

इसके हेल्प से pc में use हो रहे एक से ज्यादा इनपुट लैंग्वेज को switch कर सकते है ।

17. WINDOW KEY + “+”

window key और (+) sign को एक साथ press करने से कंप्यूटर स्क्रीन को zoom कर सकते है ।

18. WINDOW KEY + “-”

window key और (-) sign को साथ press करने से कंप्यूटर स्क्रीन को zoom out कर सकते है ।

F1 से F12 FUNCTION KEY का USE

computer shortcut key

Image of all computer shortcut key in hindi

F1 FUNCTION KEY

इससे हम कोई भी ओपन software या एप्लीकेशन के हेल्प और सपोर्ट में जा सकते है ।

F2 FUNCTION KEY

कोई folder या file को rename करने के लिए F2 key का use करते है । इसमें condition ये रहता है की वो file या folder select होने चाहिए । तभी ये shortcut key काम करेगा ।

F3 FUNCTION KEY

इस key की हेल्प से हम search option को ओपन कर सकते है ।

F4 FUNCTION KEY

Alt + F4 एक साथ press करने से कोई भी ओपन प्रोग्राम क्लोज हो जाता है । और अगर desktop स्क्रीन पर इस command का use करेंगे तो फिर शटडाउन का आप्शन मिलेगा । जिससे हम pc को बंद या रीस्टार्ट कर सकते है ।

F5 FUNCTION KEY

इसके हेल्प सी हम अपने browser या फिर windows को रिफ्रेश कर सकते है ।

F6 FUNCTION KEY

इस key को browser में रहते हुए क्लिक करने से माउस का cursor डायरेक्ट address bar में आ जाता है। इसके use डेस्कटॉप के प्रोग्राम को select करने या डायरेक्टरी को change करने में भी करते है ।

ये भी पढ़े:

F7 FUNCTION KEY

इसके हेल्प से हम अपने windows media player के वॉल्यूम को mute or unmute कर सकते है।

F8 FUNCTION KEY

ये एक bios key है जिसका use windows इनस्टॉल करते समय किया जाता है । इसी की हेल्प से हम BIOS की सेटिंग को ओपन कर पाते है ।

F9 FUNCTION KEY

इसके हेल्प से हम window media player की साउंड को control कर सकते है ।

F10 FUNCTION KEY

इसका use किसी भी software की menu को ओपन करने में किया जाता है । साथ ही window media player की file list को भी ओपन किया जा सकता है ।

F11 FUNCTION KEY

इस key से हम अपनी PC के एप्लीकेशन को full screen में चला सकते है । साथ ही browser में भी इसका same use किया जाता है ।

F12 FUNCTION KEY

किसी भी एप्लीकेशन को save as करना है तो इस key का use कर के डायरेक्ट save as को ओपन कर सकते है ।

MS OFFICE के साथ और भी सॉफ्टवेयर में USE होने वाले ALL COMPUTER SHORTCUT KEY के लिस्ट 

  • Ctrl + A पूरा select करने के लिए 
  • Ctrl + B bold करने के लिए 
  • Ctrl + C इससे copy किया जाता है 
  • Ctrl + D Font का window ओपन करने के लिए या एक्सेल  स्लाइड में डुप्लीकेट करने के लिए 
  • Ctrl + E Center अलाइन के लिए 
  • Ctrl + F Find करने के लिए 
  • Ctrl + G इसके हेल्प से go to में जाते है 
  • Ctrl + H word को replace करने के लिए 
  • Ctrl + I इससे italic लिख सकते है 
  • Ctrl + J अपने कंटेंट को justify करने के लिए 
  • Ctrl + K इसका use हाइपरलिंक देने में करते है 
  • Ctrl + L Left अलाइन करने के लिए 
  • Ctrl + M इसका use मूव करने में करते है 
  • Ctrl + N नया file ओपन करने में 
  • Ctrl + O file को ओपन करने में 
  • Ctrl + P Printout के लिए 
  • Ctrl + Q — बंद करने के लिए 
  • Ctrl + R browser को Reload या word में Right अलाइन करने के लिए 
  • Ctrl + S file को save करने में 
  • Ctrl + U letter को अंडरलाइन करने के लिए 
  • Ctrl + V copy किया हुआ डाटा को paste करने के लिए 
  • Ctrl + X डाटा या file को cut करने के लिए 
  • Ctrl + W डॉक्यूमेंट को बंद करने के लिए 
  • Ctrl + Spacebar मैन्युअल charactor formating को remove करने के लिए 
  • Ctrl + Home एक्सेल वर्कशीट के स्टार्ट में जाने के लिए 
  • Ctrl + ] — फॉण्ट की size को बढ़ने के लिए 
  • Ctrl + [ फॉण्ट की size को घटाने के लिए 
  • Prt Sc इसके हेल्प से अपने pc का स्क्रीनशॉट ले सकते है

MS EXCEL के साथ USE होने वाले ALL COMPUTER SHORTCUT KEY के लिस्ट 

  • F2 — select सेल को एडिट करना
  • F7 — sheet को चेक करने के लिए
  • F11 — chart बनाने के लिए
  • Alt + Shift + F1 — नया वर्कशीट ऐड करने के लिए
  • Shift + F3 — एक्सेल फार्मूला ओपन करने में
  • Shift + F5 — Find और replace ओपन करने में
  • Ctrl + A — पूरा वर्कशीट select करने में
  • Ctrl + B — select किये हुए को bold करने में
  • Ctrl + I — select किये हुए को italic करने में
  • Ctrl + K — लिंक इन्सर्ट करने में
  • Ctrl + U — select किये हुए को अंडरलाइन करने में
  • Ctrl + 5 — selection को strikethrough करना
  • Ctrl + P — print out के लिए
  • Ctrl + F9 — current window को मिनीमाइज करना
  • Ctrl + F10 —selected window को बड़ा करना
  • Ctrl + F6 — open workbook या window के बीच switch करना
  • Ctrl + Tab — एक से अधिक ओपन एक्सेल में मूव करने के लिए
  • Ctrl + ‘— ऊपर के सेल में लिखा हुआ same copy करना just उसके निचे वाले सेल में  
  • Ctrl + Shift + $ — करेंसी के format में लिखना
  • Ctrl + Shift + # — डेट के format में लिखना
  • Alt + = — Sum formula का shortcut

इन्टरनेट एक्सप्लोरर के लिए ALL COMPUTER SHORTCUT KEY

  • BACKSPACE इससे हम उस पेज के back में चले जाते है।
  • Ctrl + (- or +) इससे browser के पेज के size को छोटा और बड़ा कर सकते है।
  • Ctrl + D जो पेज ओपन है उसको favorite में ऐड कर सकते है।
  • Ctrl + I इससे bookmark show होगा अगर कोई ऐड किया होगा तो।
  • Ctrl + N ब्राउज़र के नए tab ओपन करने के लिए।
  • Ctrl + T exist browser में नया tab ओपन करने के लिए।
  • Ctrl + R पेज को रीलोड करने के लिए।
  • Ctrl + Tab इससे हम एक एक कर के ओपन tab को देख सकते है।

CONCLUSION

आज के इस पोस्ट में आपने All Computer shortcut key के बारे में डिटेल्स में जाना। जिसमे मैंने windows में use होने सभी important shortcut keys के बारे में बताने की कोशिश किया हूँ। अगर आपलोग इस पर अच्छे से command कर लेते है तो फिर आप कंप्यूटर को और भी तेजी से चला पाएंगे। 

ये shortcut command सभी को मालूम होने ही चाहिए। जिसके कारण कंप्यूटर चलाना और भी easy हो जाता है। आशा करता हूँ आपलोग को ये पोस्ट अच्छा लगा होगा। अगर अच्छा लगे तो इसको अपने दोस्तों तक जरुर शेयर करे। जिससे की उनलोगों तक भी ये जानकारी पहुँच सके।

आपको और भी कुछ सवाल है तो हमसे पूछ सकते है। इसके लिए आपलोग हमें कमेंट या डायरेक्ट mail कर सकते है। जिससे आपका answer देने में मुझे भी ख़ुशी मिलेगी।

Thanks

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here