About

About Us

Hello Friends, नमस्कार आपलोगों का TechnoGyan में तहेदिल से स्वागत है. मेरा नाम मनीष शर्मा हुआ, मैं बक्सर बिहार से हूँ. मेरा ये ब्लॉग वैसे लोगो के लिए है जो hindi भाषी है और जिनको hindi समझने में ज्यादा problem नहीं होता हो. मैं इस ब्लॉग में अलग अलग तरह के ब्लॉग को लाने की कोशिश करूँगा जिससे आम आदमी को भी पढ़ कर काफी आसानी हो. मैं इस ब्लॉग में technology, tips and tricks, internet और networking से जुड़े हुए topic को cover करने की कोशिश करूँगा. जिससे आपलोगों का दैनीक जीवन और भी आसान हो सके, और अपने आपको upgrade कर सके.

वैसे तो मैं अपने से ज्यादा से ज्यादा चीजों को cover करने की कोशिश करूँगा लेकिन अगर आपको लगता है की और कुछ आप मुझसे पूछ सके तो आपलोग मेरे से पूछ सकते है. जिसका मैं ब्लॉग में पोस्ट कर सकू.

अगर कुछ मेरे से share करना चाहते है जो लग रहा हो की मुझे publish करना चाहिए तो आप मुझे मेरे mail पर लिख कर mail कर सकते है. Mail ID : technogyanin@gmail.com 

 

Thanks