Why Computer Hard disk drive name starts from C but not from A आज हमलोग इसके बारे में जानेगे. की ऐसा क्यों होता है? आप सबने computer और laptop इस्तेमाल किया होगा. तो एक बात जरुर ध्यान में आता होगा की हमारा computer में drive हमेशा C से ही क्यों शुरू होता है. क्यों नहीं A या B से शुरू होता है.
तो आज हमलोग इसी के बारे में बात करेंगे की Why Computer Hard disk drive name starts from C but not from A. आज इसका कुछ tips मै आपको शेयर करने वाला हूँ. जिससे आपका सारा डाउट clear हो जायेगा.
WHY COMPUTER HARD DISK DRIVE NAME STARTS FROM C BUT NOT FROM A
Image of Why Computer Hard disk drive name starts from C but not from A
हमलोग जो भी ऑपरेटिंग system install करते है, उसमे हमारा drive जो भी बनता है वो हमेशा C drive से ही क्यों बनता है. आज से बहुत दिनों पहले जब हमारा computer run करना होता था. तब उस टाइम हमें एक external drive की जरुरत पड़ती थी. जिसको की हमलोग floppy drive कहते थे.
WHY DO HARD DRIVES START AT C
अगर हमारे पास floppy डिस्क होते थे तब हम computer को चला सकते थे या डाटा को उसमे store कर सकते थे. और अगर ये नहीं होते थे तो नहीं computer चला सकते थे और न ही डाटा store कर सकते थे. तो floppy को computer में drive की तरह इस्तेमाल किया गया. तो इस drive के लिए पहले एक लैटर assign किया गया.
जो की A हुआ. जैसे जैसे technology आगे बढती गयी वैसे एक और floppy डिस्क आया. जिसके लिए B assign किया गया. जिसको की computer के अंदर एक और drive के लिए use किया जाने लगा. जो काम हमलोग पहले वाले फ्लॉपी drive से करते थे. उसी का ये एडवांस वर्शन के तौर पर लांच किया गया. जो की A के बाद B का जगह लिया हमारे कंप्यूटर के drive में.
जरुर पढ़े :
- Computer शुरू करते कैसे welcome बोलेगा ?
- Barcode क्या है?
- MAC address क्या होता है ?
- 1 KB में 1024 ही क्यों होते है जानिए डिटेल्स में?
तो इस तरह floppy के लिए A और B use किया गया. लेकिन इस floppy को use करने के लिए कुछ limitation होती थी, जैसे की इसमें ज्यादा डाटा store नहीं किया जा सकता था और ये ज्यादा secure भी नहीं हुआ करता था. इसमें काफी काम डाटा store हो पता था. आप पढ़ रहे है Why Computer Hard disk drive name starts from C but not from A.
floppy डिस्क के इन्ही सब कमियों के कारण एक नया drive आया जिसको की हमलोग HDD(hard disk drive) कहते है. जिसमे की हमलोग काफी से काफी डाटा store कर सकते है और ये floppy की तुलना में काफी secure भी होता है. इस hard drive में आज के डेट में बात करे तो काफी स्टोरेज आ गया है.
- हार्ड डिस्क को कमांड से कैसे फॉरमेट करते है ?
- Pendrive का size हमारे PC में कम क्यों show होता है?
- बड़े file को अपने gmail के द्वारा कैसे send करते है?
अब जब ये computer system में तीसरे drive के तौर पर आया तो, इसको भी एक letter से assign किया गया. जिसके लिए C चुना गया. क्योकि पहले से A और B floppy drive के लिए assign हो चुके थे. यही कारण है की हमलोग जब भी computer में नया ऑपरेटिंग सिस्टम install करते है तो वो automatic C drive को चुन लेता है. क्योकि पहले से A और B floppy के लिए assign ही है.
CONCLUSION
आज आपने सिखा Why Computer Hard disk drive name starts from C but not from A. जिसमे बताया गया है की क्यों हमारे कंप्यूटर में हमेशा drive का letter C के ही सुरु होते है.
तो मैं आशा करता हु की आपलोगों का doubt clear हो गया होगा. अगर किसी भी तरह का doubt हो तो उसे मुझसे पूछ सकते है. या comment करके बता सकते है.यदि इस पोस्ट से कुछ सिखने को मिला तो कृप्या आप इस पोस्ट को फेसबुक और अपने friends तक share जरुर करे जिससे बाकी सभी लोग भी इस पोस्ट का लाभ ले सके. और वो भी अपने जानकारी को और बढ़ा सके.
Thank You.